IPL 2023,Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 में रविवार का दिन है डबल हेडर का दिन। 16 अप्रैल को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले जिसमें से उन्हें दो जीत और दो हार मिली है। पिछले मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक तीन मैच खेले हैं। शुरुआती दो मैचों में हार के बाद रोहित एंड कंपनी को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी। इस जीत ने टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया है। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए मुंबई इंडियंस इस मैच के लिए रोहित शर्मा को आराम दे सकती है.

फॉर्म में नहीं स्टार खिलाड़ी

केकेआर और मुंबई दोनों ही अपने स्टार खिलाड़ियों के न चलने से परेशान हैं। मुंबई इंडियंस सूर्य कुमार यादव के फॉर्म से परेशान हैं वहीं केकेआर के लिए आंद्रे रसेल का फॉर्म सिरदर्द बना हुआ है। हालांकि दोनों के पिछले रिकॉर्ड्स देखते हुए ऐसा लगता है किसी को ड्रॉप नहीं किया जाएगा। सूर्यकुमार का केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। मुंबई केकेआर के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर को आजमा सकता है जो कि लंबे समय से डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.

आर्चर की वापसी की उम्मीद

जोफ्रा आर्चर चोट के कारण पिछले दो मैच में नहीं खेले हैं। हालांकि पांच दिन के आराम के बाद रविवार को उनकी वापसी की उम्मीदें हैं। अगर वो टीम में आते हैं तो राइली मेरीडिथ को बाहर होना पड़ेगा। इसके अलावा ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय को भी मौका दिया जा सकता है।

जेसन रॉय को मिल सकता है मौका

केकेआर की बात करें तो टीम अफगानिस्तानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को बाहर करके उनकी जगह इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय को मौका दे सकती है। इसके अलावा कोई और बदलाव होने की संभावना काफी कम है। हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी को वापस लाने का फैसला भी किया जा सकता है।

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI- जेसन रॉय, एन जगदीशन, नितीश राणा (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन/टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन– इशान किशन, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविन, नेहल वाधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकिन, पीयूष चावला, दुआन जेनसेन, रिले मेरेडिथ

Dream 11 के लिए सुझाव

विकेटकीपर- इशान किशन

बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, रिंकू सिंह (कप्तान), तिलक वर्मा

ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, कैमरन ग्रीन

गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, पीयूष चावला.