मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अब तक दो मैच खेली है और दोनों में उसे हार झेलनी पड़ी है। सोमवार 31 मार्च को वह घरेलू मैदान पर सीजन का अपना तीसरा मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत की तलाश में वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मेजबानी करेगी। मैच से पहले मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।

ये है MI और KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Mumbai Indians 
121/2 (12.5)

vs

Kolkata Knight Riders  
116 (16.2)

Match Ended ( Day – Match 12 )
Mumbai Indians beat Kolkata Knight Riders by 8 wickets

IPL 2025, MI vs KKR Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

आईपीएल 2025 का 12वां मैच सोमवार 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होना है। मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

IPL 2025, MI vs KKR Match Facts In Hindi: Read Here

  • रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के दूसरे लेग की शुरुआत के बाद से सात बार पहले ओवर के अंदर आउट हो चुके हैं। इस अवधि में उनको छोड़कर कोई भी बल्लेबाज उनसे ज्यादा बार नहीं आउट हुआ। इस सीजन के दोनों मुकाबलों में वह पहले ओवर से आगे नहीं टिक पाए। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा में रिटेन किया था।
  • वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का जीत प्रतिशत 57.15% है, जो पिछले 2 सीजन में किसी भी टीम के मुकाबले दूसरा सबसे ज्यादा है। यह चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स के 66.67% से कम है। मुंबई इंडियंस ने इसी अवधि में 16 में से केवल पांच गेम जीते हैं और इस सीजन में घर से बाहर अपने पहले दो गेम हारे हैं।
  • एक खिलाड़ी जिसका करियर KKR के MI के वर्चस्व का पर्याय रहा है, वह वेंकटेश अय्यर हैं। MI के खिलाफ खेले गए पिछले 6 मैच में केकेआर ने 5 जीते और एकमात्र हार 2023 में मिली जब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में शतक बनाया।

Mumbai Indians And Kolkata Knight Riders Squad

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्खिया, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसौदिया, सुनील नरेन, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।