नाइट राइडर्स की टीम अभी सात मैचों में आठ अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही है। टीम ने चार मैच जीते हैं जबकि तीन गंवाए हैं। आरसीबी की टीम छह मैचों में दो जीत से सिर्फ चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है। केकेआर और आरसीबी दोनों को अपने पिछले मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान भाग्यशाली रहा है और यहां उसने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था।
गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम अच्छी फार्म में है। टीम के बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया गंभीर ने सात मैचों में तीन अर्धशतक जड़े है। आरसीबी को एक बार फिर अपने बल्लेबाजों से बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद होगी। टीम को उम्मीद होगी कि कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, लोकेश राहुल और शेन वाटसन एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे। क्रिस गेल की वापसी से टीम का बल्लेबाज और मजबूत होगी। कप्तान कोहली की नजरें टीम की जीत पर टिकी होंगी लेकिन इसके लिए गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
Live Cricket Scorecard, RCB vs KKR:
LIVE UPDATES:
20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 185/7
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 109/3
चार ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 25/1
पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2/0
आरसीबी के ओपनर्स क्रीज पर, गेल और लोकेश राहुल ने की पारी की शुरुआत
टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), पीयूष चावला, जान हास्टिंग्स, ब्रैड हाग, जेसन होल्डर, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, क्रि स लिन, मनन शर्मा, मोन्रे मोर्कल, कोलिन मुनरो, सुनील नारायण, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, राजगोपाल सतीश, साकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव और उमेश यादव।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, स्टुअर्ट बिन्नी, तबरेज शम्सी, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव, विक्रमजीत मलिक, केन र्रिचडसन, वरूण आरोन, मनदीप सिंह, अबु नेचिम, एडम मिल्ने, मिशेल स्टार्क, युजवेंद्र चाहल, हषर्ल पटेल, ट्रेविस हेड, डेविड वाइसी, सचिन बेबी, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, विकास टोकस, प्रवीण दुबे और अक्षय कर्णेवार
.@imVkohli and his boys are gearing up for their game against @KKRiders #RCBvKKR #VIVOIPLhttps://t.co/zC4HN9OZ5D
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2016
.@KKRiders boys are warming-up ahead of their game against @RCBTweets #RCBvKKR #VIVOIPLhttps://t.co/tDLYJPwnhl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2016
This is how the pitch looks like for @RCBTweets v @KKRiders match. #RCBvKKR #VIVOIPLhttps://t.co/I9OFQa6cti
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2016
Preview by @statanalyst Match 30: @RCBTweets v @KKRiders. Match starts 8 PM IST today https://t.co/E3Lg7nNcZy pic.twitter.com/7FJH42QHaa
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2016