इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में उस समय बड़ा विवाद देखने को मिला था, जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार के बाद कप्तान केएल राहुल के साथ तीखी बहस करते हुए कैमरे में कैद हो गए। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने मैच को केवल 9.4 ओवर में समाप्त कर दिया और 10 विकेट से मुकाबला जीता था।

मैच खत्म होने के बाद, गोयनका और राहुल के बीच तीखी बहस प्रशंसकों के साथ-साथ विशेषज्ञों के बीच भी एक बड़ा विषय बन गई थी। अब यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो ‘अनप्लग्ड’ पर बातचीत के दौरान, लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने विवादास्पद घटना के बारे में खुलकर बात की। यह भी बताया ​​कि राहुल और गोयनका के बीच क्या हुआ? इसके बारे में कुछ अनसुनी बातें भी बताईं।

लारा का सनसनीखेज खुलासा; मुझे और हूपर को रुला देते थे रिचर्ड्स, ज्यादातर लोगों ने फटकारा

अमित मिश्रा बोले हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद शर्म आ गई थी

अमित मिश्रा ने कहा, “गोयनका जी थोड़े निराश तो थे। मैं झूठ नहीं बोलूंगा आपसे क्योंकि दो मैच बैक टू बैक हम बहुत गंदे तरीके से हारे।” हैदराबाद के खिलाफ हार को लेकर लेग स्पिनर ने कहा, ” हमें खुद शर्म आ गई थी। मुझे तो आ गई थी औरों का पता नहीं। मैं सीधा ड्रेसिंग रूम में पैक करके बस में बैठ गया था आधा घंटे पहले। मैंने बोला चलो भाई यहां से फटाफट।”

मैं निराश हुआ हूं, जो बंदा इतने पैसे लगाकर सबकुछ देख रहा है तो वो नहीं होगा क्या?

अमित मिश्रा ने कहा, “दो मैच हम बहुत गंदे तरीके से हारे। केकेआर से पहले 100 रन से हारे, कुछ 98-99 रन से हारे। इन्होंने (सनराइजर्स) 9.4 या 9.3 ओवर में मैच खत्म कर दिया था। 6 में 91 था। मुझे वाकई महसूस हो रहा था कि हम उनको नेट प्रैक्टिस करा रहे हैं। हर जगह छक्के यार, हर जगह चौके। मैं निराश हुआ हूं, जो बंदा इतने पैसे लगाकर सबकुछ देख रहा है तो वो नहीं होगा क्या? होगा ही होगा। इमोशन है।”

केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच बातचीत

केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच बातचीत को लेकर अमित मिश्रा ने कहा, “इतनी बड़ी बात भी नहीं हुई थी, लेकिन हां उन्होंने यह जरूर बोला था कि यार ये क्या बॉलिंग हो रही थी। कम से कम फाइट तो दिखाओ। आपने तो सरेंडर ही कर दिया अपने आप को। भाई आओ और मारो और चले जाओ। क्या मतलब है? ये बोला गया था कि भाई कुछ प्लानिंग से बॉलिंग हो रही हो। 14 ओवर में मैच खत्म हो या 19वें ओवर में मैच खत्म या 18वें ओवर में मैच खत्म हो। इसी विकेट पर हम बैटिंग कर रहे थे। इसी विकेट पर वो बैटिंग कर रहे हैं मतलब 20 मिनट में क्या चेंज हो गया।

क्या केएल कप्तान आगे लखनऊ के कप्तान रहेंगे?

क्या केएल कप्तान आगे लखनऊ के कप्तान रहेंगे? इस सवाल पर अमित मिश्रा ने कहा कि लखनऊ उनसे बेहतर कप्तान देखेगी। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम में रहे न रहे उससे फर्क नहीं पड़ता मुझे। लेकिन सोच जिसकी अच्छी चल रही हो टी20 में वो कप्तान होना चाहिए। जो टीम के लिए खेले, जो टीम के लिए करे वो कप्तान होना चाहिए। वो राहुल द्रविड़ हों या केएल राहुल हों, जो भी हों। देखेंगे तो जरूर बेटर कप्तान।”