कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) गुरुवार (3 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ने के लिए तैयार है। केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) 2024 के फाइनल में एसआरएच (SRH) को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब सनराइजर्स के पास बदला लेने का मौका है।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
200/6 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
120 (16.4)
Match Ended ( Day – Match 15 )
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 80 runs
कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमें वर्तमान में जीत के लिए संघर्ष कर रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में निचली पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 3 मैच खेले हैं। उसे भी सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है। वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है।
IPL 2025, KKR vs SRH Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
आईपीएल 2025 का 15वां मैच गुरुवार 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर होगा। मुकाबले को जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
IPL 2025, KKR vs SRH Match Facts In Hindi: Read Here
- सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी औसत सबसे खराब (37.54) और दूसरा सबसे खराब इकॉनमी रेट (9.89) है। यह IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (9.95) से थोड़ा बेहतर है। आईपीएल 2025 में भी उनका इकॉनमी रेट सबसे खराब बना हुआ है।
- सुनील नरेन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 25 आईपीएल मुकाबलों में से 14 में विकेट नहीं ले पाए हैं।
- SRH का इस सीजन में पावरप्ले में सबसे अच्छा स्कोरिंग रेट (11.88) है, लेकिन इस चरण में उन्होंने सात विकेट भी गंवाए हैं (किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा)।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 में SRH के खिलाफ तीन मैच जीते- एक लीग गेम, क्वालिफायर वन और फाइनल।
- केकेआर ने एसआरएच के खिलाफ पिछले दस में से आठ मैच जीते हैं।
- KKR का इस सीजन में दूसरा सबसे कम पावरप्ले रन-रेट (7.8) है। यह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के 7.4 से थोड़ा ज्यादा है। उनका पावरप्ले बॉलिंग स्ट्राइक-रेट भी संयुक्त रूप से सबसे खराब है, जो 54 है।
- ट्रेविस हेड का आईपीएल 2024 (न्यूनतम 100 गेंदों का सामना) के बाद से तेज गेंदबाजी के खिलाफ दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट (206) है।
- हेनरिक क्लासेन को पांच आईपीएल पारियों में कभी भी सुनील नरेन ने आउट नहीं किया है। उन्होंने सुनील नरेन की 22 गेंद पर 34 रन बनाए हैं।
- वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंदों पर 35 रन बनाए हैं, लेकिन एक बार आउट भी हुए हैं।
- जब ट्रेविस हेड और अभिषेक दोनों पावरप्ले में अपने विकेट बचाने में सफल रहते हैं तो SRH की जीत का रिकॉर्ड 80% होता है। उनमें से एक के आउट होने पर यह 71% हो जाता है और जब दोनों आउट हो जाते हैं, तो यह 17% हो जाता है।