इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के क्वालिफायर-1 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एकतरफा बना दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार (21 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के पक्ष में केवल टॉस गया। इसके बाद ट्रेविस हेड के मैच की दूसरी गेंद पर आउट होने से दूसरी पारी में उनके ओवर में 22 रन तक कोलकाता की टीम का दबदबा दिखा।
कोलकाता की टीम ने सनाइजर्स को पहले 19.3 ओवर में 159 रन पर आउट किया। फिर 13.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 160 रन के टारगेट को हासिल करके खिताब का प्रबल दावेदार साबित किया। यहां ध्यान रखने वाली बात है कि 2018 के बाद से क्वालिफायर -1 जीतने वाली टीम चैंपियन बनी है। कोलकाता के नाम बहुत बड़ा रिकॉर्ड हुआ। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंद रहते हुए 160+ का टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई।
इसके अलावा श्रेयस की एंट्री महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर जैसे कप्तानों के क्लब में हो गई। इन खिलाड़ियों के नाम बतौर कप्तान प्लेऑफ में 50 से ज्यादा का स्कोर करने का रिकॉर्ड है। श्रेयस ने 24 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की नमदद से 51 रन बनाए। प्लेऑफ में यह उनकी तीसरी फिफ्टी थी।
आईपीएल 2024 क्वालिफायर-1 में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर
प्लेऑफ में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
2 – एमएस धोनी
2 – रोहित शर्मा
2 – डेविड वार्नर
2 – श्रेयस अय्यर
सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने वाली टीमें
10 – सीएसके
6 – एमआई
4 – केकेआर
3- आरसीबी
प्लेऑफ में केकेआर के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
136 – मनविंदर बिस्ला और जैक्स कैलिस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2012
नाबाद 97 – श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, 2024
96 – शुभमन गिल और वेंकटेस अय्यर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह, 2021
IPL से नहीं टकराने चाहिए इंटरनेशनल मैच,पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के बीच जोस बटलर का बयान
प्लेऑफ में वेंकटेश अय्यर का स्कोर
26 (30) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, शारजाह, 2021
55 (41) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह, 2021
50 (32) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई, 2021
51* (28) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, 2024
आईपीएल में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीत (160+ लक्ष्य)
62 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद, 2024 (लक्ष्य: 166)
38 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, 2024 (लक्ष्य: 160)
34 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता, 2014 (लक्ष्य: 161)
32 – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े, 2014 (लक्ष्य: 190)
