IPL 2019:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 32वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब की कोशिश हार की हैट्रिक से बचने की होगी। वहीं, इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इन बदलावों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।

वहीं राजस्थान पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। पंजाब को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। मुंबई इंडियंस ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब को उसी के घर में मात दी थी।

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को उन्ही के घर में हराया था। ऐसे में राजस्थान पंजाब को हरा अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगा। राजस्थान इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

ये है प्लेइंग इलेवन –

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन (सी), मुरुगन अश्विन, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर, संजू सैमसन (w), राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी।

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190283″ ]

RR vs KXIP Live Score – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

RR vs KXIP Live Score –  यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

 

Live Blog

19:12 (IST)16 Apr 2019
रोमांचक होगा मुकाबला

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। राजस्थान औ पंजाब दोनों के लिए ही ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। देखना होगा कि अब कौन इसमें बाजी मारता है।

18:59 (IST)16 Apr 2019
उनादकट पर रहेगी नजर

राजस्थान ने इस सीजन भी जयदेव उनादकट पर बड़ा दांव खेला था। पिछले मुकाबले में जयदेव ने कमाल की गेंदबाजी भी की थी। अब जब राजस्थान को हर हाल में जीत चाहिए तो देखना होगा कि आखिर जयदेव किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। 

18:36 (IST)16 Apr 2019
गेल मचा सकते हैं धमाल

पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की अगर बात करें तो वो इन दिनों शानदार लय में हैं और मोहाली के मैदान पर वो धमाल भी मचा सकते हैं। देखना होगा कि आखिर रहाणे गेल के लिए किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करवाते हैं।

18:20 (IST)16 Apr 2019
केएल राहुल को रोकना होगा मुश्किल

इस लीग के कुछ शुरुआती मुकाबलों में भले ही केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा हो लेकिन अगर देखें तो उसके बाद केएल राहुल कमाल की लय में हैं। उन्होंने एक शानदार शतक भी इस सीजन जड़ा है। ऐसे में राजस्थान के गेंदबाजों को उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होगा। 

17:36 (IST)16 Apr 2019
श्रेयस गोपाल अच्छी लय में

राजस्थान की अगर बात करें तो उसकी गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल शानदार लय में गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। देखना होगा कि आखिर पंजाब के बल्लेबाज गोपाल के खिलाफ किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करते हैं।

17:36 (IST)16 Apr 2019
श्रेयस गोपाल अच्छी लय में

राजस्थान की अगर बात करें तो उसकी गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल शानदार लय में गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। देखना होगा कि आखिर पंजाब के बल्लेबाज गोपाल के खिलाफ किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करते हैं।

16:43 (IST)16 Apr 2019
शमी पर रहेगी नजर

पंजाब की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी के 4 ओवर पंजाब के लिए काफी खास होने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर राजस्थान के बल्लेबाज किस तरह से शमी की गेंदबाजी का सामना करते हैं। 

16:04 (IST)16 Apr 2019
शानदार लय में हैं बटलर

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज बटलर की अगर बात करें तो वो इन दिनों शानदार लय  में  बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। उनके खिलाफ पंजाब को बनानी होगी खास रणनीति।

15:31 (IST)16 Apr 2019
गेंदबाजी पर देना होगा ध्यान

किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है। तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। ऐसे में सैम कुरेन और मोहम्मद शमी को जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

14:53 (IST)16 Apr 2019
बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ का फॉर्म चिंता का विषय

राजस्थान के लिए चिंता बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ का बल्ले से न चलना है। अंत में राजस्थान के पास गोपाल और कृष्णाप्पा गौतम के रूप में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं। 

14:24 (IST)16 Apr 2019
राजस्थान की बल्लेबाजी

मुंबई के खिलाफ राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला चला था। बटलर ने 43 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तेजी से रन बनाए थे। संजू सैमसन इस सीजन अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं।

13:50 (IST)16 Apr 2019
मध्य क्रम और निचला क्रम विफल रहा था

पिछले मैच में राजस्थान के शीर्ष-3 बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया था, लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम विफल रहा था जिससे टीम जीत की तरफ जाते-जाते हारती दिख रही थी।

12:44 (IST)16 Apr 2019
पंजाब के पास हैं ये गेंदबाज

गेंदबाजी में पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन और मुरुगन अश्विन किफायती साबित हुए थे। राजस्थान के पास बड़े स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं ऐसे में मोहम्मद शमी और सैम कुरैन के जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यह दोनों नई गेंद को संभालेंगे। 

12:22 (IST)16 Apr 2019
पिछले मैच में फ्लॉप रही थी बल्लेबाजी

पिछले मैच में पंजाब के बल्लेबाज जौहर नहीं दिख पाए थे। सिर्फ क्रिस गेल ने ही रन बनाए थे। लोकेश राहुल, सरफराज खान रन बनाने में असमर्थ रहे थे। पंजाब को जीत हासिल करने के लिए बल्लेबाजी में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

12:00 (IST)16 Apr 2019
मैनकांडिंग विवाद को ध्यान में रखते हुए उतरेगा राजस्थान

पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी। वो मैच मैनकांडिंग के कारण विवादों में रहा था जहां पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मैनकांडिंग आउट कर दिया था। राजस्थान के दिमाग में वो हार जरूर होगी क्योंकि उस मैच में राजस्थान जीतते-जीतते हार गई थी जिसमें बटलर के विकेट ने अहम रोल निभाया था।

11:45 (IST)16 Apr 2019
पिछले दोनों मैच हारे हैं पंजाब ने

पिछले दोनों मैच हारकर आ रही हैं पंजाब। मुंबई इंडियंस ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब को उसी के घर में मात दी थी।