IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 32वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब की कोशिश हार की हैट्रिक से बचने की होगी। वहीं, इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इन बदलावों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।
वहीं राजस्थान पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। पंजाब को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। मुंबई इंडियंस ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब को उसी के घर में मात दी थी।
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को उन्ही के घर में हराया था। ऐसे में राजस्थान पंजाब को हरा अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगा। राजस्थान इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
ये है प्लेइंग इलेवन –
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन (सी), मुरुगन अश्विन, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर, संजू सैमसन (w), राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190283″ ]
RR vs KXIP Live Score – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
RR vs KXIP Live Score – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। राजस्थान औ पंजाब दोनों के लिए ही ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। देखना होगा कि अब कौन इसमें बाजी मारता है।
राजस्थान ने इस सीजन भी जयदेव उनादकट पर बड़ा दांव खेला था। पिछले मुकाबले में जयदेव ने कमाल की गेंदबाजी भी की थी। अब जब राजस्थान को हर हाल में जीत चाहिए तो देखना होगा कि आखिर जयदेव किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।
पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की अगर बात करें तो वो इन दिनों शानदार लय में हैं और मोहाली के मैदान पर वो धमाल भी मचा सकते हैं। देखना होगा कि आखिर रहाणे गेल के लिए किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करवाते हैं।
इस लीग के कुछ शुरुआती मुकाबलों में भले ही केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा हो लेकिन अगर देखें तो उसके बाद केएल राहुल कमाल की लय में हैं। उन्होंने एक शानदार शतक भी इस सीजन जड़ा है। ऐसे में राजस्थान के गेंदबाजों को उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होगा।
राजस्थान की अगर बात करें तो उसकी गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल शानदार लय में गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। देखना होगा कि आखिर पंजाब के बल्लेबाज गोपाल के खिलाफ किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करते हैं।
राजस्थान की अगर बात करें तो उसकी गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल शानदार लय में गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। देखना होगा कि आखिर पंजाब के बल्लेबाज गोपाल के खिलाफ किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करते हैं।
पंजाब की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी के 4 ओवर पंजाब के लिए काफी खास होने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर राजस्थान के बल्लेबाज किस तरह से शमी की गेंदबाजी का सामना करते हैं।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज बटलर की अगर बात करें तो वो इन दिनों शानदार लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। उनके खिलाफ पंजाब को बनानी होगी खास रणनीति।
किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है। तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। ऐसे में सैम कुरेन और मोहम्मद शमी को जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
राजस्थान के लिए चिंता बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ का बल्ले से न चलना है। अंत में राजस्थान के पास गोपाल और कृष्णाप्पा गौतम के रूप में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं।
मुंबई के खिलाफ राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला चला था। बटलर ने 43 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तेजी से रन बनाए थे। संजू सैमसन इस सीजन अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं।
पिछले मैच में राजस्थान के शीर्ष-3 बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया था, लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम विफल रहा था जिससे टीम जीत की तरफ जाते-जाते हारती दिख रही थी।
गेंदबाजी में पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन और मुरुगन अश्विन किफायती साबित हुए थे। राजस्थान के पास बड़े स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं ऐसे में मोहम्मद शमी और सैम कुरैन के जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यह दोनों नई गेंद को संभालेंगे।
पिछले मैच में पंजाब के बल्लेबाज जौहर नहीं दिख पाए थे। सिर्फ क्रिस गेल ने ही रन बनाए थे। लोकेश राहुल, सरफराज खान रन बनाने में असमर्थ रहे थे। पंजाब को जीत हासिल करने के लिए बल्लेबाजी में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी। वो मैच मैनकांडिंग के कारण विवादों में रहा था जहां पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मैनकांडिंग आउट कर दिया था। राजस्थान के दिमाग में वो हार जरूर होगी क्योंकि उस मैच में राजस्थान जीतते-जीतते हार गई थी जिसमें बटलर के विकेट ने अहम रोल निभाया था।
पिछले दोनों मैच हारकर आ रही हैं पंजाब। मुंबई इंडियंस ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब को उसी के घर में मात दी थी।