दक्षिण अफ्रीका ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को पहली पारी में 187 रनों पर ही समेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका अपना पहला विकेट जल्द खो दिया। फिलहाल एल्गर और कगीसो रबाडा क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम दिन के आखिरी सत्र में कुल 76.4 ओवर खेल कर पवेलियन लौट गई। भारत ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट खोए थे, जबकि तीसरे सत्र में उसने अपने बाकी के छह विकेट खो दिए। मेहमान टीम की तरफ से कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 50 रनों की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया।
इसके बाद कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी और भारतीय टीम सस्ते में निपट गई। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। कोहली और पुजारा के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 30 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा ने तीन विकेट लिए। मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, लुंगी नगिडी को दो-दो सफलताएं मिलीं। अंदिले फेहुल्क्वायो को एक विकेट मिला।
Live Cricket Score, India vs South Africa 3rd Test Live Score Updates:
–पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन बना चुका है। क्रीज पर कगीसो रबाडा और एल्गर मौजूद हैं।
–साउथ अफ्रीका को महज 3 रन पर मार्करम के रूप में झटका लग चुका है। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मार्करम अपना कैच पार्थिव पटेल को थमा बैठे। नाइट वॉचमैन के रूप मेें क्रीज पर कगीसो रबाडा आ चुके हैं।
-साउथ अफ्रीका की ओर से एल्गर और मार्करम क्रीज पर आ चुके हैं। भारत को मैच में वापसी के लिए बेहद कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी। साउथ अफ्रीका संभलकर खेलती दिख रही है। साउथ अफ्रीका- 3/0 (1)
–भुवनेश्वर कुमार, कगीसो रबाडा की गेंद पर आउट। इसी के साथ भारत महज 187 रन पर ऑलआउट हो चुका है।
-भारत अपने नौ विकेट खो चुका है। फिलहाल भुवनेश्वर कुमार 21 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत की पहली पारी पूरी तरह से विफल साबित रही है। इसी बीच भुवनेश्वर कुमार का कैच छूटा। भारत- 179/9 (74)
–भारत को 144 रन पर सातवां झटका लग चुका है। हार्दिक पांड्या 5 गेंदों में बगैर खाता खोले एंडिले फेहुलक्वायो का शिकार बने। भारत की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है।
-भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। चेतेश्वर पुजारा 50 रन के स्कोर पर एंडिले फेहुलक्वायो की गेंद पर अपना कैच विकेटकीपर को थमा बैठे। साउथ अफ्रीका को पांचवीं सफलता मिल चुकी है। भारत- 144/5 (61.3)
-भारत ने 60 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। पार्थिव पटेल 1, जबकि पुजारा 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे टेस्ट में पार्थिव पटेल कुछ खास नहीं कर सके थे। इस मैच में उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत है।
-भारत का चौथा विकेट गिर चुका है। अजिंक्य रहाणे, मोर्ने मोर्कल की गेंद पर पगबाधा आउट। साउथ अफ्रीका ने मैच में शानदार पकड़ बना ली है। टीम इंडिया के लिए संकट साफ नजर आता हुआ। भारत- 113/4 (51.4)
–भारत को तीसरा झटका लग चुका है। लुंगी नगिडी ने कोहली को 106 गेंदों में 54 रन बनाकर डिविलियर्स को अपना कैच थमा बैठे। भारत की पारी एक बार फिर से लड़खड़ाती दिख रही है।
–विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या वो फिफ्टी को सेंचुरी में तब्दील कर सकेंगे या नहीं। भारत- 97/2 (42.1)
-कोहली अर्धशतक से महज 3 रन दूर हैं। वहीं पुजारा ने 20 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका इस सेशन में 2-3 विकेट चटकाना चाहेगा। टीम इंडिया एक बार फिर से विराट कोहली के दम पर नजर आ रही है। भारत- 84/2 (37)
-भारत दूसरी पारी में शानदार तरीके से खेलता हुआ। कोहली 73 गेंदों में 34 रन बना चुके हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा धीमा ही सही मगर बेहद संभलकर खेलते दिख रहे हैं। भारत- 65/2 (33.2)
-दूसरे सेशन की शुरुआत हो चुकी है। भारत की ओर से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही मैदान पर आ चुके हैं। भारत इस सत्र में बगैर कोई विकेट गंवाए 100-150 रन बनाना चाहेगा। भारत- 46/2 (28)
–भारत ने पहली इनिंग में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं, जिनमें 8 रन एक्स्ट्रा से हैं। इस सेशन कुल 27 ओवर का खेल हो सका है। ये सत्र साउथ अफ्रीका के नाम रहा है।
-कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया को काफी हद तक संभाल लिया है। वहीं पुजारा ने 52वीं गेंद पर अपना खाता खोला। कोहली 52 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत- 45/2 (26)
-कोहली बेहद संभलकर खेल रहे हैं। दूसरे मैच की पहली पारी में भी कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 151 रन बनाए थे लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं सका था। भारत- 19/2 (13)
–कगीसो रबाडा की गेंद पर मुरली विजय, क्विंटन डि कॉक को अपना कैच थमा बैठे। भारत को इसी के साथ दूसरा झटका लग चुका है। एक बार फिर टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। मैदान पर कप्तान कोहली आ चुके हैं। भारत- 13/2 (8.4)
-मैदान पर इस वक्त भारत की ओर से मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। शुरुआती विकेट खोने के बाद भारत को फिलहाल बेहद संभलकर खेलने की जरूरत है। भारत- 12/1 (7)
–फिलेंडर ने दक्षिण अफ्रीका को पहला विकेट दिलाया। केएल राहुल अंदर आती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे, विकेटों के पीछे डि कॉक ने कोई गलती नहीं की। राहुल ने 0 रन बनाए।
– पहले ओवर की चौथी गेंद पर गेंद मुरली विजय के बल्ले का मोटा किनारा लेकर गली और मिड-ऑन के बीच से 4 रन के लिए चली गई। पांचवी गेंद पर विजय ने डाउन द ग्राउंड शानदार चौका लगाया। पहले ओवर के बाद स्कोर 9-0
– केएल राहुल के साथ मुरली विजय भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। भारत सिर्फ 5 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ खेल रहा है। मेजबान टीम की ओर से मोर्ने मोर्केल गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भी किसी स्पिनर को टीम में जगह नहीं दी है। वर्नोन फिलांडर आज अपना 50वां मैच खेल रहे हैं।
– कोहली और कोच रवि शास्त्री टीम की गेंदबाजी से तो निश्चिंत होंगे, लेकिन बल्लेबाजों को असफल होना उन्हें अखर रहा होगा। ऐसे में टीम का पूरा ध्यान इस समय बल्ले से बड़ा स्कोर करने पर होगा। बल्लेबाजों ने कई बार गलत शॉट खेल कर अपने विकेट गंवाए हैं। टीम प्रबंधन ने जरूर इस पर बात की होगी। उसके बल्लेबाजों को किसी भी हालत में अफ्रीकी चौकड़ी से निपटना होगा।
– आक्रामक कप्तान विराट कोहली की टीम की कोशिश इस टेस्ट मैच को जीत या ड्रॉ कराते हुए वनडे सीरीज की शुरूआत से पहले मानसिक बढ़त लेने की होगी। हालांकि किसी भी लिहाज से उसके लिए यह आसान नहीं होगा।
– भारत के लिए यह दौरा अभी तक चुनौतियों से पूर्ण रहा है। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों के सामने भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में अपने देश से थोड़ी अनुकूल स्थिति कि विकेट पर भी भारत जीत हासिल नहीं कर सका। तीसरे मैच में जिस विकेट पर भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है वो भी तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जा रही है। ऐसे में मेजबान टीम का गेंदबाजी आक्रमण भारत को एक बार फिर नाको चने चबबा सकता है।
[matchcode-to-post id=”sain01242018184801″]