टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला काफी लंबे समय से खामोश है। आईपीएल 2022 में मंगलवार को वह लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ वह गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके साथ ही उन्होंने बगैर शतक के 100 मैच खेल लिए हैं। आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत के पहले ओवर में 4 रन पर आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए।
कोहली पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। दुष्मंथा चमीरा ने बैक-ऑफ-लेंथ गेंद की और 33 वर्षीय बल्लेबाज ने इसे प्वाइंट पर खड़े दीपक हुड्डा के हाथों में मार दिया। वह आईपीएल करियर में चौथी बार गोल्डन डक का शिकार हुए। इससे पहले वह 2017 में पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। आईपीएल 2022 में अब तक सात मैचों में कोहली ने 19.83 की औसत से केवल 119 रन ही बना पाए हैं, जिसमें 48 का उच्चतम स्कोर है।
कोहली आईपीएल इतिहास में अब तक 214 मैचों में 6402 के साथ पांच शतक और 42 अर्द्धशतक के साथ शीर्ष स्कोरर हैं। वह सबसे ज्यादा रन ( टेस्ट, वनडे, टी20आई मिलाकर) बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने अबतक वह 23,650 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर 34,357 रनों के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं।
कब जमाया था आखिरी शतक- विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 23 नवंबर 2019 को कोलकाता में लगाया था। इसके बाद से उन्होंने 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी-20आई और आईपीएल में 37 मैच खेल चुके हैं, लेकिन शतक नहीं लगा पाए हैं। वह अबतक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। आईपीएल में वह 5 शतक जड़ चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय- कोहली का फॉर्म टीम इंडिया क लिए चिंता का विषय है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप होना है। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया इस दंश झेल चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों को सलाह दी थी कि कोहली को अकेला छोड़ दें। उनका मानना था कि सबकुछ ठीक है, लेकिन आंकड़े झूठ नहीं बोलते और साप दिखाई गदे रहा है कि कोहली जूझ रहे हैं।