बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के दम पर सभी टीमों के लिए खतरा चुका सनराइजर्स हैदराबाद 10 मई को आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी की मांद में हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगा। टी20 को भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने इसे झुठलाकर छोटे स्कोर के बावजूद मैच जीते हैं। अभी तक दस मैचों में से आठ में जीत दर्ज करके केन विलियमसन की टीम तालिका में शीर्ष पर है और कल दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी।

दूसरी ओर दिल्ली के दस मैचों में सिर्फ छह अंक है। कप्तान और मैदान बदलने से भी उसकी तकदीर नहीं बदली और कल अगर वह हारती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे के दरवाजे बंद हो जाएंगे। वैसे भी उसका प्लेआफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है लेकिन फिलहाल टीम अगर मगर के फेर में फंसी है।

दिल्ली डेयरडेविल्स पिछले मैच में सनराइजर्स से सात विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता करना चाहेगी। हैदराबाद में खेले गए उस मैच में दिल्ली के लिये जूनियर विश्व कप स्टार पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था। शॉ ने 36 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये थे जबकि अय्यर ने 36 मैच में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 44 रन बनाये। दिल्ली की समस्या उसके बल्लेबाजों का एक ईकाई के रूप में नहीं चल पाना है और कल सामना टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण से है।

VIVO IPL 2018, DD vs SRH Highlights: 

– 19वां ओवर ट्रेंट बोल्ट डालने आए। पहली दो गेंदों पर 2 रन आए। तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ा। 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। हैदराबाद ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। हैदराबाद- 191/1 (18.5) 

– 17वां ओवर हर्षल पटेल को सौंपा गया। पहली, दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ा। चौथी गेंद पर एक रन आया। पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं, आखिरी गेंद पर एक रन आया। हैदराबाद का जीत के लिए 18 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत है। हैदराबाद- 170/1 (17)

– ट्रेंट बोल्ट को 15 वां ओवर सौंपा गया। विलियमसन ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 1 छक्का और 6 चौकों की मदद से 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 13 रन जोड़े।हैदराबाद- 152/1 (15)

– 12वां ओवर डालने आए हर्षल पटेल। पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 7 रन जोड़े। हैदराबाद – 112/1 (12)

– 10वां ओवर लियाम प्लंकेट को थमाया गया। पहली दो गेंदों पर विलियमसन ने लगातार 2 चौके लगाए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर एक रन आया। पांचवी गेंद पर एक और छठी गेंद पर भी एक रन आया। हैदराबाद- 91/1 (10)

– 8वां ओवर विजय शंकर को थमाया गया। पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने जोरदार चौका जड़ा। धवन ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। इस ओवर में गेंदबाज विजय शंकर ने 14 रन गंवाए। हैदराबाद- 72/1 (8)

-हैदराबाद ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 13, जबकि शिखर धवन 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 7.6 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को जीत के लिए 150 रन की दरकार है।

हैदराबाद को दूसरे ही ओवर में एलेक्स हेल्से के रूप में पहला झटका लग चुका है। हर्षल पटेल ने दिल्ली को ये सफलता दिलाई है। हैदराबाद के लिए तीसरे नंबर पर कप्तान केन विलियमसन आ चुके हैं। हैदराबाद- 16/1 (2)

-दिल्ली ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 4, जबकि ऋषभ पंत 97 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली इस वक्त 5.14 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। पंत शतक की ओर।

राशिद खान अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर पंत ने चौका लगाया। अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का। लास्ट दो बॉल डॉट। दिल्ली- 133/4 (17)

-राशिद खान अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर पटेल ने सिंगल निकाला। अगली गेंद गुगली, जिसपर 1 रन। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। लास्ट गेंद पर  हर्षल पटेल रनआउट। दिल्ली को चौथा झटका लगा। दिल्ली- 98/4 (14)

-सिद्धार्थ कौल अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर पटेल ने मिड विकेट की ओर फ्लैट सिक्स लगाया। तीसरी बॉल पर सिंगल। स्ट्राइक पंत के पास और पंत ने चौथी गेंद पर चौका लगाया। दिल्ली- 66/3 (11)

-दिल्ली ने 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। हर्षल पटेल 2, जबकि ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली इस वक्त 5.14 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

-शाकिब अपने दूसरे ओवर में। पिछले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने विकेट झटके थे लेकिन अगले ओवर में वो हैट्रिक से चूके। ओवर की पहली चार गेंदों से सिंगल। इस ओवर से कुल 5 रन। दिल्ली- 43/2 (7)

शाकिब अल हसन को गेंद सौंप दी गई है। तीसरी बॉल पर शॉ ने चौका लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर धवन के हाथों कैच। दिल्ली को पहला झटका लगा। अगली बॉल पर जेसन रॉय भी आउट। दिल्ली को लगातार दो गेंदों पर झटके लग चुके हैं। दिल्ली- 21/2 (4)

-संदीप शर्मा को दूसरा ओवर सौंपा गया है। पहली गेंद पर सिंगल। अगली बॉल पर रॉय ने चौका जड़ा। तीसरी गेंद डॉट। अगली तीन बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 9 रन। दिल्ली- 11/0 (2)