पूर्व आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ आईपीएल-2018 में बतौर कमेंटेटर और निरीक्षक बोर्ड में शामिल हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खेल का विश्लेषण किया था। रॉयल चैलेंजर्स की टीम इस मुकाबले में सर्वाधिक बड़े नामों के साथ खेलने वाली टीम है। रॉयल चैलेंजर्स की लोकप्रियता का पक्ष इसलिए भी मजबूत हो जाता है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स के भी कप्तान हैं।

इसके बावजूद विराट कोहली, एबी​ डिविलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम जैसे बड़े सितारों से सजे होने के बावजूद टीम टॉप चार में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। उन्होंने 10 में से सिर्फ तीन मैचों में ही जीत हासिल की है। अब रॉयल चैलेंजर्स खतरनाक स्थिति में आ चुकी है। एक और हार उन्हें प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। मार्क वॉ ने इस बात के विश्लेषण की कोशिश की है कि आखिरकार किस कारण से सितारों से सजी ये टीम इस खतरनाक स्थिति तक पहुंची है।

मार्क वॉ ने अपने एक लेख में इन बातों का खुलासा किया है। वॉ ने कहा, इस सीजन में टीम की बुरी हालत की जिम्मेदार इनकी गोलंदाजी टीम है। उन्होंने यह भी कहा कि आरसीबी के गोलंदाज आखिरी चंद ओवरों में बल्लेबाजो के विकेट चटकाने और दबाव बनाने में नाकाम रहे हैंं। मार्क वॉ ने लिखा है कि आखिरी दो ओवर में खराब गेंदबाजी रॉयल चैलेंजर्स की हार का बड़ा कारण है। उनके पास खेल जीतने का मौका होते हुए भी अगर वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो ये उनकी गलती है। ये गलती पूरी टीम के नतीजों को प्रभावित करती है।

मार्क वॉ ने लिखा है कि उमेश यादव इस सीजन में आरसीबी के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज साबित हुए हैं। लेकिन वह अपनी सफलता दोहरा नहीं पा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मैच में उमेश यादव ने अपने फेंके चार ओवरों में 59 रन लुटा दिए। ये पूरे सीजन में किसी भी गेंदबाज के सबसे महंगे चार ओवर थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में कॉरे एंडरसन ने धोनी के खिलाफ बेकार गेंदें फेंकी। इसका धोनी जैसे मंझे हुए खिलाड़ी ने जमकर फायदा उठाया और जीत अपने कब्जे में कर ली।