RCB vs SRH IPL 2022 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 36वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 9 विकेट से हरा दिया। मुबंई के बेब्रोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बैंगलोर की टीम 16.1 ओवर में 68 रनों पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद ने 69 रनों के आसान लक्ष्य को 8 ओवर में 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से केन विलियमसन 16 और राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 47 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। हैदराबाद की टीम ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को मार्को येनसेन ने दूसरे ओवर में तीन झटके दिए। पहले उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को और फिर अगली ही गेंद पर विराट कोहली को पवेलियन भेजा। उन्होंने इसी ओवर में अनुज रावत को पवेलियन भेजा। 5वें ओवर में नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। 9वें ओवर में जगदीश सुचित ने सुयश प्रभुदेसाई को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में दिनेश कार्तिक भी पवेलियन लौट गए।
IPL 2022 RCB vs SRH: गेंद दर गेंद स्कोर जानने के लिए क्लिक करें
उमरान मलिक ने 10वें ओवर में शाहबाज अहमद को पवेलियन भेजा। 13 वें ओवर में हर्षल पटेल को आउट करके आरसीबी को नटराजन ने 8वां झटका दिया। 16वें ओवर में नटराजन ने वनिन्दु हसरंगा को पवेलियन भेजा। 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेजा। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Indian Premier League, 2022
Royal Challengers Bangalore
68 (16.1)
Sunrisers Hyderabad
72/1 (8.0)
Match Ended ( Day – Match 36 )
Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bangalore by 9 wickets
IPL 2022, RCB vs SRH (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): हैदराबाद ने बैंगलोर को हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की।
हैदराबाद ने बैंगलोर को 9 विकेट से हराया। 69 रनों के लक्ष्य को 8 ओवर में 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी 7 और केन विलियमसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की।
हैदराबाद को लगा पहला झटका। अभिषेक शर्मा को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 47 रन बनाए। टीम का स्कोर 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन।
पावरप्ले समाप्त। हैदराबाद का स्कोर 6 ओवर में बगैर किसी विकेट के 56 रन। अभिषेक शर्मा 46 और केन विलियमसन 8 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 14 ओवर में 13 रनों की जरूरत।
5 ओवर का खेल समाप्त। हैदराबाद का स्कोर बगैर किसी विकेट के 42 रन। हर्षल पटेल के ओवर में 9 रन बने। केन विलियमसन 3 और अभिषेक शर्मा 37 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 15 ओवर में 27 रनों की जरूरत।
3 ओवर का खेल समाप्त। हैदराबाद का स्कोर बगैर किसी विकेट के 23 रन। सिराज के ओवर में 13 रन बने। केन विलियमसन 3 और अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 17 ओवर में 46 रनों की जरूरत।
हैदराबाद की बैटिंग शुरू। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 2 रन। अभिषेक वर्मा 1 और केन विलियमसन 0 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की
बैंगलोर की टीम 16.1 ओवर में 68 रनों पर ऑल आउट। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें 2 रन पर पवेलियन भेजा। जोश हेजलवुड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
नटराजन ने हसरंगा को आउट करके बैंगलोर को 9वां झटका दिया। बैंगलोर का स्कोर 15.2 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज आए हैं। जोश हेजलवुड क्रीज पर मौजूद।
15 ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 8 विकेट पर 65 रन। मार्को येनसेन के ओवर में 7 रन बने। हसरंगा 8 और हेजलवुड 2 रन बनाकर क्रीज पर।
हर्षल पटेल को नटराजन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने चार रन बनाए। बैंगलोर का स्कोर 12.1 ओवर में 8 विकेट पर 55 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर जोश हेजलवुड आए हैं।
12 ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 7 विकेट पर 55 रन। वनिन्दु हसरंगा 0 और हर्षल पटेल 4 रन बनाकर क्रीज पर।
उमरान मलिक ने शाहबाज अहमद को पवेलियन भेजकर बैंगलोर को 7वां झटका दिया। उन्होंने 7 रन बनाए। टीम का स्कोर 9.2 ओवर में 7 विकेट पर 49 रन। वनिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल क्रीज पर।
जगदीश सुचित ने दिनेश कार्तिक को आउट करके बैंगलोर को बड़ा झटका दिया है। वह डक पर आउट हुए। बैंगलोर का स्कोर 9 ओवर में 6 विकेट पर 47 रन। शाहबाज अहमद 7 और हर्षल पटेल 0 क्रीज पर।
जगदीश सुचित ने सुयश प्रभुदेसाई को पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 रन बनाए। बैंगलोर का पांचवां विकेट गिरा। टीम का स्कोर 8.2 ओवर में 5 विकेट पर 47 रन।
बैंगलोर का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन। सुयश प्रभुदेसाई 13 और शाहबाज अहमद 5 रन बनाकर क्रीज पर। उमरान मलिक के ओवर में 8 रन बने।
पावरप्ले में बैंगलोर के 4 विकेट गिरे और 31 रन बने। 6 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन। सुयश प्रभुदेसाई 6 और शाहबाज अहमद 0 रन बनाकर क्रीज पर।
नटराजन ने मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। टीम का स्कोर 4.2 ओवर में 4 विकेट पर 20 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर शाहबाज अहमद आए हैं।
चार ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 3 विकेट पर 20 रन। मार्को येनसेन के ओवर में 9 रन बने। सुयश प्रभुदेसाई 1 और ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर क्रीज पर।
बैंगलोर की टीम पर मार्को येनसेन कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके। डुप्लेसिस और कोहली के बाद अनुज रावत को भी पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 2 ओवर में 3 विकेट पर 8 रन। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और सुयश प्रभुदेसाई मौजूद।
कोहली लगातार दूसरे मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। येनसेन के शिकार बने। बैंगलोर का स्कोर 1.3 ओवर में 2 विकेट पर 5 रन।
बैंगलोर को लगा पहला झटका। मार्को येनसेन ने फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा। उन्होंने ने 5 रन बनाए। टीम का स्कोर 1.2 ओवर में 1 विकेट पर 5 रन।
बैंगलोर की ओर से फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत क्रीज पर उतरे। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 5 रन बने और कोई विकेट नहीं गिरा।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंगलोर की टीम में भी बदलाव नहीं हुआ है।
IPL 2022, RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने 18 रन से जीत हासिल की। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 96 रन बनाए जबकि जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 7 विकेट से जीत हासिल की। उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन ने क्रमशः 41 रन और 35 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।