मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनड्रॉफ कमर में तकलीफ के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टीम ने अपने साथ मिशेल मैक्कलेनघन को जोड़ा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि मिशेल मैक्लेनघन सीजन-11 में टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैक्लेनघन काफी अहम खिलाड़ी हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। आईपीएल नीलामी के दौरान किसी कारण हम उसे नहीं ले पाए थे लेकिन अब वह हमारी टीम में वापस आ गए हैं और हम उन्हें टीम में शामिल कर काफी उत्साहित हैं। वह हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। जब भी उन्होंने हमारे लिए प्रदर्शन किया है तब हमें सफलता मिली है और उसे टीम में वापस लेना अच्छा है। हम गेंदबाजी में उनकी काबिलियत से वाकिफ हैं और उम्मीद करते हैं कि वह पिछले प्रदर्शन को दोहराएंगे।”
मुंबई इंडियंस ने नीलामी में हरभजन सिंह के लिए बोली नहीं लगाई थी। रोहित ने उन्हें लेकर कहा, “हमें हरभजन की कमी खलेगी। उनके पास अपार अनुभव है और वह हमारी टीम के लिए काफी अहम रहे हैं। हमें निश्चित रूप से उनकी कमी खलेगी।”

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था। वहीं गेंदबाज हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा को इस बार टीम ने मौका नहीं दिया है। हार्दिक और क्रुणाल दोनों पांड्या एक बार फिर मुंबई की ओर से खेलेंगे। हार्दिक को मुंबई ने 11 करोड़, जबकि क्रुणाल को 8.8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।
मुंबई इंडियंस में इस बार राहुल चाहर, अंकुल रॉय, तेजिंदर सिंह, मयंक मार्कंडे, मोहसिन खान, बेन कटिंग, किरोन पोलार्ड, प्रदीप सांगवान, मुस्तफिजुर्र रहमान, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, सिद्धार्थ लाड, एविन लैविस, सूर्यकुमार यादव, जेपी ड्यूमिनी, क्रुणाल पांड्या, पैट कमिंस, अकिला धनंजय, ईशान किशन, शरद लुंबा, एमडी निधीश, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह खेलते दिखेंगे।


