IPL 2018, KXIP vs RCB Playing 11 for Today Match,: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 का 48वां मैच आज यानी सोमवार (14 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाने वाला है। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शाम 8 बजे से होने वाला यह मैच पंजाब के लिए बहुत अहम है। इस मैच में जीत दर्ज कर पंजाब की टीम आईपीएल-2018 के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। पंजाब अंकतालिका में 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी बेंगलोर इतने ही मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।
इस सीजन में अब तक केवल सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और अभी तीन और टीमों को प्लेऑफ में जगह बनानी है। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब के लिए मुश्किल ये है कि वह लगातार दो मैच हार चुकी है और अब उसके ऊपर टूर्नामेंट में बने रहने को लेकर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।
[matchcode-to-post id=”kpbc05142018186218″]

