RCB vs KKR, IPL 2018 : कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से उसके घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला करने उतरेगी। दोनों टीमों की कोशिश जीत की राह पर वापस लौटने की होगी। कोलकाता इस मैच में दो हार के बाद मैदान पर उतर रही है। उसे किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछले दो मैचों में कोलकाता के गेंदबाज और बल्लेबाज संयुक्त रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी में आगे रहकर टीम का नेतृत्व किया है। वहीं उनके उप-कप्तान रोबिन उथप्पा और नितीश राणा, क्रिस लिन और हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल संयुक्त होकर टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं। कोलकाता की चिंता पिछले दो मैचों में गेंदबाजी की रही है। टीम की स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन पटरी से भटक गए हैं और जमकर रन लुटा रहे हैं।

वहीं युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी, मिशेल जॉनसन को भी पिछले मैच में दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जमकर धोया था। वहीं बेंगलोर का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है जहां वो कभी भी लय में नहीं दिखी। टीम की बल्लेबाजी सिर्फ और सिर्फ कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के ऊपर निर्भर है। क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, ब्रैंडन मैक्कलम का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है।

Live Blog

14:12 (IST)29 Apr 2018
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर फिर होंगी फैन्स की निगाहें

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इस सीजन लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। फैन्स उम्मीद करेंगे कि केकेआर के खिलाफ भी इन दोनों का बल्ला जमकर चलें। इसके अलावा टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनका मिडल ऑर्डर का फ्लॉप होना है। 

13:15 (IST)29 Apr 2018
सुनील नरेन से एक बार फिर होगी KKR की उम्मीदें

केकेआर के ओपनर सुनील नरेन ने पिछली बार आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का काम किया था। नरेन ने इस मैच में महज 19 गेंदों में 50 रन बनाया था। इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्‍के भी लगाए थे। केकेआर चाहेगी नरेन एक बार फिर इस तरह की आतिशी पारी खेलें।

12:30 (IST)29 Apr 2018
पिछली हार भूलकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी RCB

चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार को भुलाकर कप्तान विराट कोहली केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेंगे। टीम को एक बार फिर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक से बेहतर प्रदर्सन की उम्मीद होगी।

12:07 (IST)29 Apr 2018
RCB की गेंदबाजी बनी चिंता का विषय

टीम की गेंदबाजी हमेशा से चिंता का कारण रही है और इस बार भी यह देखने को मिला है। युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने हालांकि प्रभावित तो किया है लेकिन समर्थन की कमी साफ देखने को मिली है। तेज गेंदबाजों में उमेश यादव एक-दो मौकों पर अच्छा कर पाए हैं जबकि क्रिस वोक्स अपनी लय को बनाए नहीं रख पाए हैं।