इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में बुधवार (16 मई) को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से मात दी। इसके साथ ही मुंबई 13 मैचों में छठी जीत हासिल कर अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई। वहीं पंजाब 13 में से 7वां मुकाबला हारकर छठे स्थान पर। पंजाब का इस वक्त नेट रनरेट (-0.490) है, जबकि मुंबई (+0.384), राजस्थान (-0.403) उससे ऊपर हैं। इस मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 60 गेंदों में 94 रन की पारी खेली। बावजूद इसके टीम को जीत नहीं दिला सके, जिसका उन्हें अफसोस रहा। आलम ये रहा कि जब पंजाब हारी, तो राहुल अपने आंसूं रोक ना सके।

बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 60 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। एरॉन फिंच ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

पहली पारी खेलने उतरी मुंबई के लिए किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की।

पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। अंकित राजपूत और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला।