इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में 27 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स अपने घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी। इस मैच से पहले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी टीम के साथ फिल्म एवेंजर्स देखने पहुंचे। कार्तिक की टीम ने इस दौरान फिल्म को काफी एन्जॉय किया। हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है।
दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं। इस मूवी में बड़े सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं। पहले दिन दर्शकों को फिल्म की टिकट को लेकर काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना सकती है।
बता दें कि शुक्रवार को लगातार हार के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह अय्यर को कमान सौंपी गई है और उनके नेतृत्व में टीम एक नई शुरुआत की चाह के साथ उतरेगी। दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है, लेकिन अभी यह कागजों तक ही सिमटी हुई है। खुद अय्यर ने बल्ले से पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली के पास गंभीर जैसा अनुभवी बल्लेबाज है।
युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं। पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच से आईपीएल में पदार्पण किया था। उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन जल्दबाजी में विकेट खो बैठे थे। ग्लैन मैक्सवेल अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। जेसन रॉय पिछले मैच में नहीं खेले थे। अय्यर इस मैच में उनको मौका दे सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस और डेनियल क्रिस्टियन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अंक तालिका में दिल्ली 6 में से 5 मैच गंवाकर इस वक्त सबसे अंतिम पायदान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 6 में से 3 मैच जीतकर चौथे स्थान पर काबिज है।