इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में सोमवार (8 अप्रैल)को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)को पहली ही गेंद पर झटका। उन्होंने फिल साल्ट को मैच की पहली ही गेंद पर आउट करके चेन्नई सुपर किंग्स के दो दिग्गज गेंदबाजों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया। वहीं फिल साल्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले कोलकाता के पांचवें गेंदबाज बन गए।
चेपक स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता के लिए फिल साल्ट और सुनील नरेन पारी की शुरुआत करने आए। दीपक चाहर की अनुपस्थिति में तुषार देशापांडे ने चेन्नई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। उन्होंने पहली गेंद ऑफ स्टंप से बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद की। साल्ट ने बल्ला चलाया। वैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े रविंद्र जडेजा ने कैच लपका।
बालाजी-चाहर के क्लब में साल्ट शामिल
तुषार देशपांडे ने फिल साल्ट का विकेट चटकाकर लक्ष्मीपति बालाजी और दीपक चाहर के क्लब में जगह बना ली। बालाजी ने दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ 2009 में और दीपक चाहर ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2018 में मैच की पहली गेंद पर विकेट झटका था। बालाजी ने गौतम गंभीर को पवेलियन भेजा था। चाहर ने शिखर धवन का विकेट लिया था।
फिल साल्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले कोलकाता के 5वें गेंदबाज
फिल साल्ट से पहले कोलाकात नाइट राइडर्स के लिए पहली गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम, मनोज तिवारी, जैक्स कैलिस और जो डेनली आउट हो चुके हैं। 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के खिलाफ मैकुलम पहली गेंद पर आउट हुए थे। 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मनोज तिवारी मैच की पहली गेंद पर आउट हुए थे। 2014 में दिल्ली के खिलाफ कैलिस और 2019 में डेनली भी दिल्ली के खिलाफ ही मैच क पहली गेंद पर आउट हुए थे।