टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2022 की शुरुआत में रविंद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त करने का निर्णय ‘गलत’ था। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले धोनी ने टीम की कप्तानी जडेजा को सौंपने का फैसला किया। लेकिन गत चैंपियन का प्रदर्शन खराब रहा। टीम को 8 में से सिर्फ 2 मैच जीत सकी। इसके बाद ऑलराउंडर ने धोनी को कप्तानी वापस देने का फैसला किया।
चेन्नई की टीम बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार गई। इसके साथ प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं। टीम 10 में 7 मैच जीतकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद के बाद क्रिकबज से सहवाग ने कहा, “उन्होंने (चेन्नई) पहली गलती सीजन की शुरुआत में की थी जब उन्होंने घोषणा की थी कि एमएस धोनी कप्तानी नहीं करेंगे और रविद्र जडेजा कप्तान होंगे, यह एक गलत निर्णय था। ”
पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने इस आईपीएल 2022 में चेन्नई के खराब प्रदर्शन का मुख्य कारणों में से एक बल्लेबाजों की खराब फॉर्म बताया। उन्होंने कहा,” स्थाई प्लेइंग इलेवन नहीं थी। रुतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत में रन नहीं बनाए। टीम खराब शुरुआत की। बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए और ऐसे में सीजन खराब होना ही था। धोनी शुरू से कप्तान होते तो अच्छा होता और शायद सीएसके इतने मैच नहीं हारती।”
सहवाग ने कहा कि 19वें ओवर में धोनी का विकेट महत्वपूर्ण था। अगर वह अंत तक बल्लेबाजी करते तो सीएसके 174 रनों के लक्ष्य को हासिल कर सकती थी। उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण विकेट एमएस धोनी का था। जब जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने आते हैं तो वह यॉर्कर या बाउंसर फेंकने की कोशिश नहीं करते हैं। वह ऐसी लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं जहां बल्लेबाजों को जोखिम उठाना पड़ता है। लंबाई से उछाल मिलने के कारण उनका सामना करना आसान नहीं होता है।”
आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। सहवाग ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी क्रिकेटरऑफ स्पिनर गेंदबाज को विकेट दे बैठे। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ कि रायुडू और उथप्पा, दो भारतीय बल्लेबाज मैक्सवेल के ऑफ स्पिन पर आउट हो गए। जिस गेंदबाज के एक ओवर में 20 रन बनने चाहिए थे, उसने अपना कोटा 22 रन देकर दो विकेट लेकर खत्म किया।”