कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के मौजूदा सत्र में सलामी जोड़ी का सही संयोजन ढूंढने में जूझ रही है, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि ऐसा करने में खिलाड़ियों को बाहर करके बदलाव करना आदर्श नहीं है। दिग्गज कीवी गेंदबाज के बयान से लग रहा है कि टीम की ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं हैं। केकेआर ने इस चरण में चार अलग अलग सलामी जोड़ियों का इस्तेमाल किया है।
टीम को इससे कोई फायदा नहीं मिला क्योंकि टीम को गुरूवार को लगातार पांचवीं पराजय का सामना करना पड़ा जिससे वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर ही है। साउदी ने दिल्ली कैपिटल्स से मिली चार विकेट की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह मुश्किल होता है, जब आप जितनी जीत दर्ज करना चाहते हो, उन्हें हासिल नहीं कर पाते। बड़ी नीलामी के बाद हम अब भी अपना सही संयोजन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। ’’
साउदी ने कहा, ‘‘हमने सलामी जोड़ी के लिए कुछ संयोजन इस्तेमाल किए हैं और आईपीएल में कोई बुरे खिलाड़ी नहीं है, ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जिन खिलाड़ियों ने पारी का आगाज किया, वे भी शानदार खिलाड़ी थे। इसलिए यह सिर्फ फॉर्म हासिल करने की बात है और जो फॉर्म हासिल कर ले, उसके साथ खेलने की।’’
साउदी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को बाहर करना और उनकी जगह किसी अन्य को शामिल करना आदर्श स्थिति नहीं है ,लेकिन जब आप ज्यादा मैच जीत नहीं रहे होते तो ऐसा होता है।’’ अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले पांच मैचों में पारी का आगाज किया, लेकिन इनके असफल रहने पर केकेआर के पिछले चार मैचों में तीन अलग संयोजन का इस्तेमाल किया गया, जिसमें सुनील नारायण, आरोन फिंच और सैम बिलिंग्स शामिल थे।
कोलकाता की टीम ने सत्र की शुरुआत अच्छी की थी। तीन मैचों में वह जीती, लेकिन धीरे-धीरे पटरी पर उतरती गई। अब 9 में से 6 मैच हारकर पिछले साल की उपविजेता रही टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। टीम को अगला मैच 2 मई को राजस्थान के खिलाफ खेलना है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।