इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू देने पर विवाद पैदा हो गया है। मामला बैंगलोर की पारी के 19वें ओवर का है। ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद थमाई। स्ट्राइक पर कोहली थे। पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई।

मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया कोहली ने रिव्यू लिया। रिप्ले में थर्ड अंपायर को दिखा कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी। थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के फैसले से कोहली नाराज थे। उन्हें इस तरह आउट दिया जाना बहस का मुद्दा बन गया है। अब आरसीबी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है और इसे लेकर मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) का नियम शेयर करते हुए बताया कि अंपायर का फैसला गलत था।

क्या कहता एमसीसी का नियम- एमसीसी का नियम कहता है कि एलबीडब्ल्यू के ऐसे मामलों में बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया जाना चाहिए। एमसीसी के नियम 36.1.3 के तहत यदि गेंद बल्लेबाज के शरीर और गेंद से एक साथ संपर्क करने पर माना जाना चाहिए कि गेंद ने पहले बल्ले को छुआ है। अब नियमों के अनुसार कोहली आउट नहीं थे। आरसीबी ने इसी का हवाला देकर फैसले पर सवाल उठाया है।

शानदार टच में दिख रहे थे कोहली- फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद क्रीज पर मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शानदार टच में दिख रहे थे। 36 गेंदों में 48 रन और अनुज रावत (66) के साथ 80 रन की दूसरी विकेट की साझेदारी के दौरान कुछ आकर्षक शॉट खेले। टीम को जब 8 रनों की दरकार थी तो वह पवेलियन लौट गए। इसके ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दो गेंदों पर दो चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।

पहली ही गेंद पर विकेट- बेबी एबी ने आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया। हालांकि, तबतक काफी देर हो गई थी। मुंबई की हार तय थी। पांच बार की विजेता मुंबई की टीम इस जीत के लिए तरस गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम चार में चारों मैच हार गई है।