चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बुधवार को पसली की चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए। फेंचाइजी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। जडेजा की ओर से चोट को लेकर कोई बयान सामने नहीं आय है। ऐसे में फ्रेंचाइजी और ऑलराउंडर के बीच दरार की अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ा दावा किया है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI) के बीच मैच का रिव्यू करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि जडेजा सीएसके के लिए अगले साल खेलते दिखाई नहीं देंगे। उन्होंने कहा, “चेन्नई को लेकर मैं कहना चाहूंग कि जडेजा मैच नहीं खेलेंगे और मुझे लगता है कि वह अगले साल भी नहीं होंगे।”

चोपड़ा ने सुरेश रैना का उदाहरण देते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी अचानक खिलाड़ियों से नाता तोड़ लेती है और ऐसा पहले भी देखा गया है। उन्होंने कहा, “सीएसके में ऐसा बहुत होता है कि चोट पर स्पष्टता नहीं होती है और फिर खिलाड़ी नहीं खेलता। मुझे याद है कि 2021 में सुरेश रैना एक समय तक खेले थे और उसके बाद सबकुछ खत्म हो गया, टाटा। मुझे नहीं पता कि जडेजा के साथ क्या मामला है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक समस्या होगी। “

सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जडेजा के चोटिल होने की खबर दी। उन्होंन अपने इंस्टाग्राम पर लिखा “जडेजा चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। हम अपने जादूगर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं!” मीडिया में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि सीएसके के इंस्टाग्राम हैंडल ने रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है और इसने अफवाहों को हवा दी है।

बाएं हाथ का ऑलराउंडर आईपीएल 2022 में सीएसके के लिए सबसे महंगा खिलाड़ी था, जिन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ दिन पहले उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। हालांकि, चेन्नई ने उनकी कप्तानी में अपने आठ मैचों में छह गंवाए। जडेजा की फॉर्म भी खराब रही और वह केवल 111 रन बनाने में सफल रहे और केवल तीन विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीम की कप्तानी छोड़ दी और एमएस धोनी से फिर से टीम का नेतृत्व करने का अनुरोध किया।