मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2022 में शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेआफ में जगह बना ली । मुंबई प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी । पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को सात विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इशान किशन ने 48 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 11 गेंद में 34 रनों की पारी खेली। इस अहम मैच में दिल्ली की टीम ने काफी गलतियां की, जिससे मैच उनके हाथ से निकल गया।

रिव्यू न लेना-  मुंबई का स्कोर 14 . 3 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन था। उस समय दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भारी चूक हो गई। डेविड पहली ही गेंद पर आउट थे, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और पंत ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया। डेविड ने इसके बाद चौकों छक्कों की बौछार करके लक्ष्य 14 गेंद में 15 रन कर दिया। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए।

डेवाल्ड ब्रेविस का कैच छोड़ना- दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की। मुंबई के बल्लेबाजों को रोके रखा। छठे ओवर में जब रोहित शर्मा आउट हुए तब टीम का स्कोर सिर्फ 25 रन था। इस दौरान ऋषभ पंत ने डेवाल्ड ब्रेविस का आसान कैच छोड़ दिया। बेबी एबी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 33 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली।

पावरप्ले में गंवा दिए तीन विकेट- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला डेविड वॉर्नर के तौर पर लगा। उन्होंने 5 रन बनाए। इसके बाद मिशेल मार्श गोल्डन डक पर आउट हुए। फिर छठे ओवर में पृथ्वी शॉ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में पावरप्ले में सिर्फ 37 रन बने और तीन अहम विकेट गिर गए।

गलत समय पर आउट हुए पंत- दिल्ली का स्कोर 9वें ओवर में चार विकेट पर 50 रन था। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल में शानदार साझेदारी हुई। ऐसा लग रहा था टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। तभी 16वें ओवर में रमनदीप सिंह की गेंद पर पंत आउट हो गए। इस ओवर में 19 रन आ गए थे। ये गेंद भी वाइड थी। पंत ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट फेंक दिया। वह 33गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए।