इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छह विकेट से हरा दिया। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने शानदार 80 रन बनाए। वहीं युवा आयुष बदोनी ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली की टीम ने ओपनर पृथ्वी शॉ के 61 रनों की पारी और कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान के 75 रनों की साझेदारी के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लखनऊ ने इस लक्ष्य को दो रन रहते हासिल कर लिया। मैच के बाद पंत ने कहा कि हमने फैसला किया था कि अंत तक लड़ेंगे। वहीं राहुल ने युवा बदोनी की तारीफ और उन्हें अहम सलाह दी। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, “हमने यह तय किया था कि मैच किसी भी तरफ जा रहा हो, लेकिन हम आखिरी गेद तक लड़ेंगे। पावरप्ले में हमने अच्छी गेंदबाज़ी की थी, लेकिन हम विकेट लेने में नाकाम रहे। बल्लेबाज़ी में हमने 10-15 रन कम बनाए।”
केएल राहुल ने कहा, “हमने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन पावरप्ले में हमें अपनी गेंदबाज़ी पर काम करने की जरूरत है। पावरप्ले के बाद गेंदबाज़ों ने योजनाबद्ध तरीके से गेंदबाज़ी की। आज बहुत ओस थी और मुझे लगता है कि हर कोई लक्ष्य का पीछा करना पसंद करता है। बदोनी ने परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की। यह उनके लिए अच्छी सीख है, उन्हें ऐसे ही कड़ी मेहनत करनी होगी।”
आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी। शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा आउट हो गए। इसके बाद बदोनी बल्लेबाजी करने आए। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन युवा बल्लेबाज दबाव में नहीं आया और अगली दो गेंदों चौका और छक्का लगाकर जीत दिला दी। प्लेयर ऑफ द मैच डिकॉक ने कहा, “यह पीछा करने योग्य स्कोर था। हम सिर्फ विकेट हाथ में रखना चाहते थे। जाहिर है, पृथ्वी ने इसे आसान बना दिया और मुझे भी लगा कि विकेट थोड़ी धीमी थी और गेंद ग्रिप कर रही थी।”
पंत पर लगा जुर्माना– हार के बाद दिल्ली को करारा झटका लगा। स्लो ओवर रेट के लिए टीम पर जुर्माना लगा। इस सीजन में टीम ने यह गलती पहली बार की। ऐसे में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पंच पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा।