आईपीएल 2022 में वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। टीम को भाग्य का भी साथ नहीं मिला। पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद इन- फॉर्म डेवोन कॉनवे काफी बदकिस्मत रहे। वह डीआरएस नहीं ले सके, क्योंकि शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली नहीं थी। रिप्ले देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी।
सीएसके के लिए यह एक बड़ा झटका था क्योंकि कॉनवे शानदार फॉर्म में हैं और जल्दी आउट होने से टीम पर प्रभाव पड़ा। क्रिकबज पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अब बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया है कि क्या जनरेटर का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा, “आश्चर्यज की बात है कि बिजली कटौती के कारण डीआरएस उपलब्ध नहीं था। यह इतनी बड़ी लीग है कि जनरेटर का उपयोग किया जा सकता है। जो भी सॉफ्टवेयर था, वह पावर बैकअप के जरिए से चलाया जा सकता था। यह बीसीसीआई के लिए एक बड़ा सवाल है।”
सहवाग ने आगे कहा, “बिजली कटौती हुई तो क्या होगा? क्या जनरेटर केवल स्टेडियम की लाइट्स के लिए हैं और इसका इस्तेमाल प्रसारकों और उनके सिस्टम के लिए नहीं किया जा सकता ? अगर मैच हो रहा था तो निश्चित तौर पर डीआरएस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। या डीआरएस का इस्तेमाल पूरे मैच में नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे चेन्नई को नुकसान हुआ। मुंबई पहले बल्लेबाजी करती तो उन्हें नुकसान होता।”
बता दें कि चेन्नई को मुंबई ने 16 ओवर में 97 रन पर समेट दिया। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन, 32 गेंद, चार चौके) और ऋतिक शौकीन (18) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की ओर बढ़ाया। शौकीन 13वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। तब टीम का स्कोर 81 रन था।
इसके बाद टिम डेविड (नाबाद 16 रन, 11 गेंद, दो छक्के) ने आते ही 15वें ओवर की पहली गेंद को छक्के के लिए भेजा। डेविड ने फिर पांचवीं गेंद पर एक और छक्का जड़ा, जिससे टीम ने 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाकर तीसरी जीत हासिल की। सीएसके के लिए मुकेश चौधरी ने भी चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। सीएसके के लिये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर 36 रन (33 गेंद, चार चौके, दो छक्के) बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई के लिए डेनियल सैम्स ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने तीन तीन ओवर में क्रमश: 27 और 22 रन देकर दो दो विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में एक मेडन ओवर डाला और 12 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। रमनदीप को अपने एक ओवर में पांच रन देकर एक विकेट मिला।