इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल ने 6 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच में नाबाद रहते हुए 84 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। वहीं 8 मई को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 15 रनों से जीत हासिल कर ली, लेकिन केएल राहुल ने इस मैच में भी नाबाद 95 रनों की पारी खेली। पंजाब के इस बल्लेबाज के आक्रामक प्रदर्शन की तारीफ हर जगह हो रही है। पाकिस्तान के स्पोर्ट्स विशेषज्ञ भी इससे अछूते नहीं रहे। पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास भी अब केएल राहुल की मुरीद हो गई हैं। उन्होंने रविवार के मैच के बाद राहुल की तारीफ करते हुए उनकी पारी को प्रभावशाली कहा। साथ ही जैनब ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें केएल राहुल की पारी देखने में मजा आ गया। पाकिस्तानी एंकर ने कहा, ‘केएल राहुल ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से खेला, टाइमिंग भी बहुत सही थी। मजा आ गया।’
KL Rahul impressive,superb timing,great to watch.. #RRvKXIP
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) May 6, 2018
बता दें कि जैनब अक्सर की आईपीएल को लेकर ट्वीट करती हैं। इससे पहले भी उन्होंने मुंबई इंडियन्स टीम के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘आज के समय में लेग स्पिनर्स का वक्त चल रहा है। राशिद खान, शादाब खान, युजवेंद्र चहल और अब मुंबई इंडियन्स के मार्कंडेय।’
गौरतलब है कि रविवार को हुए मैच में केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। वहीं मंगलवार के मैच में राहुल ने जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ 70 गेंदों में 95 रन बनाए। यह उनका आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। हालांकि यह माच पंजाब की टीम नहीं जीत सकी, लेकिन टीम ने राजस्थान को कड़ी टक्कर दी। मंगलवार को पंजाब ने राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों पर ही रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 147 रन ही बना सके।