इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी से धाक जमाते आ रहे हैं। पंत ने 3 सीजन में 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 161.61 रहा। पंत इस मामले में क्रिस गेल (151.84), एबी डिविलयर्स (150.36) और डेविड वॉर्नर (142.13) जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से भी काफी आगे हैं।

ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में की थी। इस दौरान उन्हें 10 मुकाबले खेलेने के मौके मिले, जिसमें उन्होंने 2 बार नाबाद रहते हुए 130.26 की स्ट्राइक से 198 रन बनाए। अगले सीजन में उन्होंने सभी 14 मुकाबले खेले और 165.61 की स्ट्राइक के साथ 366 रन ठोके। इस दौरान पंत ने 2 अर्धशतक भी लगाए। सीजन-11 में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। इस सत्र में वह 9 मुकाबले केल चुके हैं, जिसमें 180 से भी ज्यादा की स्ट्राइक के साथ 375 रन जुटा चुके हैं। यानी पहले दो सीजन से भी कहीं ज्यादा।

4 अक्टूबर 1997 को हरिद्वार में जन्मे पंत ने आईपीएल करियर में 50 छक्के और 87 चौकों की मदद से कुल 939 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 फिफ्टी भी लगाई है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रहा है।

Rishabh-pant

पंत इस सीजन ऑरेज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं। उनसे आगे अंबाति रायडू (391) हैं। 2 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंत ने इस कैप पर अपना कब्जा जमा लिया था लेकिन अगले मुकाबले में रायडू ने फिर से ऑरेंज कैंप अपने नाम कर ली। दोनों के बीच इस मामले में बेहद की कम अंतर है।

पंत ने फिरोजशाह कोटला मैदान में बुधवार को राजस्थान के खिलाफ 29 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों वाली 69 रन की आक्रामक पारी खेली थी। दिल्ली ने वर्षा बाधित इस मैच को चार रनों से जीता। इस जीत से दिल्ली ने लीग में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दिल्ली के नौ मैचों में छह अंक हो गए हैं और वह छठे नंबर पर पहुंच गई है।