प्वाइंट टेबल में अंतिम स्थान पर रहने की शर्मिंदगी का सामना कर रहे दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को दिल्ली में दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपरंकिंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 34 रन से जीत दर्ज की। लेकिन मैच शुरू होने से पहले मैदान पर लोग धोनी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। टॉस के दौरान धोनी मुंह छिपा कर हंसते हुए दिखे। दरअसल सबसे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर सिमॉन डॉल ने दोनों कप्तानों का दर्शकों से परिचय कराया। इसके बाद श्रेयस अय्यर को सिक्का उछालने दिया गया। श्रेयस अय्यर ने सिक्के को इस कदर उछाला कि वो काफी दूर चला गया। ऐसा देखकर धोनी जोर-जोर से हंसने लगे। यहां तक कि कमेंटेटर भी धोनी के साथ मिलकर हंसते हुए दिखे। टॉस चेन्नई ने जीता और धोनी से पहले फील्डिंग चुना। हालांकि श्रेयस अय्यर भी फील्डिंग ही करना चाहते थे। लेकिन वो टॉस हार चुके थे। बावजूद इसके उन्होंने मैच में जीत हासिल की।
बता दें कि दिल्ली के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम अंबाती रायुडू (50) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी। रायुडू के अलावा सिर्फ रंिवद्र जडेजा (नाबाद 27) ही सुपरकिंग्स की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा (20 रन पर दो विकेट) और संदीप लामिचाने (21 रन पर एक विकेट) की लेग स्पिन जोड़ी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। ट्रेंट बोल्ट ने भी 20 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने 23 रन देकर एक विकेट हासिल किए। दिल्ली ने इससे पहले विजय शंकर (नाबाद 36) और हर्षल पटेल (नाबाद 36) के बीच 5 . 2 ओवर में छठे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 162 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 38 रन की पारी खेली।
सुपरकिंग्स की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दीपक चाहर (23 रन पर एक विकेट) और शारदुल ठाकुर (27 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए। सुपरकिंग्स के 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। डेयरडेविल्स 13 मैचों में चार जीत से आठ अंक के साथ अंतिम पायदान पर है।