इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट से जूझ रहे हैं। इस कारण वे आईपीएल के 15वें सत्र से बाहर हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) से भी बाहर हो सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दीपक पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। उनका स्कैन हुआ है और पता चला है कि वह इसके चलते चार महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। बता दें कि फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में दाएं हाथ का तेज गेंदबाज के पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद से वे बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे।
दीपक आईपीएल में खेलने के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे थे और नेट्स में गेंदबाजी भी शुरू कर दी थी। इसी बीच उनके कमर में चोट लग गई। रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने इस साल मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम को उनकी काफी कमी खल रही है।
चेन्नई की टीम के लिए आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा है। टीम को पांच में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चाहर फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करने करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह पावरप्ले के ओवरों में विकेट चटकाने में माहिर हैं। उनके न रहने से सीएसके को इस सीजन में पहले छह ओवर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
दीपक चाहर की अनुपस्थिति में रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम ने एडम मिल्न, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे समेत अन्य गेंदबाजों को नई गेंद से आजमाया है। इनमें से किसी ने भी प्रभाव नहीं डाल पाया है। पांच मैचों में चार में हार के साथ टीम अंक तालिका में 9 वें स्थान पर है। टीम अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जीती थी।