आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेंगे क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है।

DC vs KKR IPL 2024 Live Cricket Score: Watch Here

वैसे आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ एक में ही जीत मिली है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच विशाखापत्तनम, जिसे विजाग के नाम से भी जाना जाता है, स्थित डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 3 अप्रैल 2024 की शाम 7:30 बजे से खेला जाना है।

मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे तक टॉस होगा। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jiocinema (जियोसिनेमा) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।