चेन्नई सुपरकिंग्स को उसी के घर में हराकर मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में आगे जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। चेन्नई की टीम इस हार के बाद भी प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर बना हुआ है। चेन्नई ने सात मुकाबलों में 5 में जीत और 2 में हार का सामना किया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के नाम भी इतने मैचों में 10 अंक ही है, लेकिन रन रेट बेहतर होने की वजह से चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में इन दोनों ही टीमों से ऊपर है। मुंबई इंडिंयस के खिलाफ हार के साथ ही चेन्नई की परेशानियां और बढ़ गई है। मुंबई के खिलाफ चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज दीपक चहर हेमस्ट्रिंग के चलते अपना पूरा ओवर नहीं फेंक सके थे, और बीच मैच में ही मैदान से बाहर चले गए थे। चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद दीपक चहर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हेमस्ट्रिंग की वजह से दीपक आने वाले दो हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। लिहाजा दीपक के टीम में नहीं होने से चेन्नई की गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर असर पड़ सकता है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच के बाद हरभजन सिंह को इंटरव्यू देते दीपक चहर। (फोटोः IPL)

अब तक इस सीजन खेले गए हर मुकाबले में दीपक चहर चेन्नई टीम का हिस्सा रहे हैं। दीपक चहर ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट के दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है। शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर दीपक चेन्नई की गेंदबाजी को मजबूती देने का काम बखूबी कर रहे थे। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में टीम को उनकी कमी का एहसास जरूर हो सकता है। आईपीएल के 7 मैचों में 23.17 के औसत से दीपक चहर ने 6 विकेट हासिल किया है।

इस सीजन दीपक चहर पावर प्ले के दौरान टीम को विकेट दिलाने के साथ-साथ रन बचाने का काम भी कर चुके हैं। यही वजह है कि कई मैचों में शुरुआती 6 ओवरों के दौरान ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका ओवर खत्म करा दिया। दीपक चहर नई गेंद के साथ काफी असरदार साबित होते हैं। वहीं सोमवार को दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चहर की जगह टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाद मार्क वुड को जगह दी जा सकती है।