राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल के 11वें सीजन में सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर अपनी अंतिम चार में जाने की उम्मीदों को बरकारर रखा है। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली। बटलर शुरू से ही आक्रामक खेल खेल रहे थे। उन्होंने पहले ओवर की पहली तीन गेंदों पर डेविड विले पर लगातार तीन चौके मारे। वहीं चेन्नई के लिए हरभजन सिंह के फेंके गए दूसरे ओवर में भी उन्होंने दो चौके और एक शानदार छक्का जड़ा। बटलर तेजी से रन बना रहे थे तो दूसरे छोर पर खड़े बेन स्टोक्स (11)उनका साथ देने की कोशिश में थे। चौथे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने पहले चौका, फिर छक्का जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर वह बीट हो गए और हरभजन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

बेन स्टोक्स को आउट कर भज्जी काफी उत्साहित नजर आए और मैदान पर चिल्लाने लगे। वहीं इस ओवर में 15 रन बटोर चुके स्टोक्स अपनी गलती से निराश दिखें। स्टोक्स हरभजन सिंह के ओवर में छक्का लगाकर अपनी लय हासिल कर चुके थे, इसके बाद गलत शॉट खेलने की कोशिश में वह आउट हुए। वहीं हरभजन सिंह ने उनका विकेट लेकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। राजस्थान के लिए सबसे अधिक रन बटलर ने बनाया। बटलर ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।
#IPL2018 #RRvCSK Bhajji’s perfect revenge over Stokes https://t.co/fW3s2wdHG4
— Sahil Bakshi (@SBakshi13) May 12, 2018
बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 21 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने 22 रन बनाए। जबकि अंत में कृष्णप्पा गौतम ने बेहद अहम 13 रन जोड़े। आखिरी ओवर में राजस्थान को 12 रनों की दरकार थी और बटलर क्रिज पर मौजूद थे। बटलर ने जरूरी रनों को पांच गेंदों में हासिल कर राजस्थान को अहम जीत दिलाई।