इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स जहां जीत हासिल करने और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उत्सुक होगी।
Indian Premier League, 2025
Royal Challengers Bengaluru
213/5 (20.0)
Chennai Super Kings
211/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 52 )
Royal Challengers Bengaluru beat Chennai Super Kings by 2 runs
वहीं, राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी की हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। हालांकि, वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस सीजन की शुरुआत में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 151 रन का पीछा करते हुए गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारकर आ रही है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। राजस्थान रॉयल्स 2018 से ईडन गार्डन पर अजेय है। उसने इस मैदान पर केकेआर के खिलाफ अपने पिछले तीन गेम जीते हैं।
IPL 2025, KKR vs RR Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
आईपीएल मैच नंबर 53: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स। दिनांक: 04 मई 2025
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे।
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे।
मैच स्थल: ईडन गार्डन, कोलकाता।
कहां देखें: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
IPL 2025, KKR vs RR Facts In Hindi: Read Here
- ईडन गार्डन में पिछले 24 मैच में लक्ष्य का बचाव करने और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 12-12 बार जीत दर्ज की है।
- कोलकाता के इस मैदान पर दोपहर के पिछले 8 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 6 बार जीत हासिल की है।
- पिछले सीजन केकेआर ने 7 घरेलू मैच में से केवल दो में हार का सामना किया था। इस साल, उन्होंने 5 में से 3 मैच गंवाये हैं।
- RR का पावरप्ले में रन-रेट सबसे अच्छा (10.75), सबसे अच्छा बाउंड्री प्रतिशत (28.96) है। उन्होंने सबसे अधिक छक्के (47) भी लगाये हैं।
- इस सीजन RR के स्पिनर्स का औसत (36.7) और इकॉनमी (9.4) दूसरी सबसे कम है। SRH की स्थिति ही सबसे खराब है।
- IPL 2025 में अंगकृष रघुवंशी का पहली 10 गेंद में स्ट्राइक रेट 170 का है, लेकिन 21वीं गेंद और उसके बाद यह 106 तक गिर जाता है।
- यशस्वी जायसवाल ने अपने पिछले 6 मैच में 4 अर्धशतक लगाये हैं। उन्होंने इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा 18 छक्के भी लगाये हैं।
- यशस्वी जायसवाल की मदद से राजस्थान रॉयल्स को इस बार सबसे ज्यादा पावरप्ले रन रेट (10.8) बनाये रखने में मदद मिली है।
- कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम का संघर्ष 7 से 16 ओवरों के बीच उनके डॉट-बॉल प्रतिशत से स्पष्ट है।
- 37.2% के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का सबसे खराब है, जबकि 32.9% के साथ राजस्थान रॉयल्स उनके ठीक पीछे है।