भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि आईपीएल फ्रैंचाइजी के पास अपनी टीम के विदेशी खिलाड़ियों हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी काटने का हक होना चाहिए। गावस्कर के इस बयान के पीछे बड़ी वजह है।
आईपीएल से लौट रहे हैं विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के लीग राउंड का आखिरी फेज शुरू हो चुका है। अब हर मैच के साथ प्लेऑफ में जाने वाली टीमों की स्थिति साफ होती जाएगी। इस बीच कुछ देशों ने अपने खिलाड़ियों को वापस बुल लिया क्योंकि आईपीएल फाइनल के एक हफ्ते बाद ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। गावस्कर के मुताबिक फ्रैंचाइजी को इस तरह बीच में धोखा देना ठीक नहीं है।
विदेशी खिलाड़ियों की फीस में हो कटौती
गावस्कर ने मिड डे के अपने कॉलम में लिखा, ‘मैं ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं जो कि अपने देश को ऊपर रखते हैं लेकिन पहले खुद को पूरी लीग के लिए उपलब्ध बताकर अब लौट जाना सही नहीं है। फैंचाइजी उन्हें एक सीजन खेलने के लिए उतना पैसा देती हैं जितना कि उन्हें अपने देश के लिए दो-तीन साल खेलने पर भी नहीं मिलता।’
बोर्ड को भी न मिले कमीशन का पैसा
उन्होंने आगे लिखा, ‘फैंचाइजी को न सिर्फ इन खिलाड़ियों की फीस में कटौती का अधिकार होना चाहिए बल्कि इन खिलाड़ियों के देश के बोर्ड को भी 10 प्रतिशत कमीशन नहीं दिया जाना चाहिए।’ फ्रैंचाइजी हर विदेशी खिलाड़ी के मैच फीस के 10 प्रतिशत हिस्से जितनी रकम उस देश के क्रिकेट बोर्ड को देती है। इंग्लैंड के खिलाड़ी भी देश वापस जा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली शामिल हैं। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी देश लौट चुके हैं। 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। यह वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।