RR vs RCB Dream11 Prediction, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Playing XI: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। आरसीबी की टीम लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है वहीं राजस्थान की टीम का पिछला मैच बारिश में धुल गया था। टीम ने इससे पहले चार मैच गंवाए थे। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।
अच्छी लय में हैं विराट कोहली और संजू सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पिछले कई मैचों से फॉर्म में है। खासतौर पर टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं। राजस्थान की ओर से उसके कप्तान संजू सैमसन भी अच्छी लय में हैं। सैमसन अहम मैच में कप्तानी पारी खेलने के लिए बेकरार होंगे। राजस्थान के कप्तान ने 12 पारियों में 531 रन बनाए हैं। इन में से किसी एक बल्लेबाज को कप्तान बनाने का फायदा होगा क्योंकि यह खिलाड़ी नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल से बड़ी पारी की उम्मीद
यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस बार ज्यादा नहीं बोला है लेकिन अहम मुकाबले में टीम मैनेजमेंट को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रजत पाटीदार भी ऐसा नाम है जिसे टीम में शामिल किया जा सकता है। पाटीदार ने कोई बड़ी पारी तो नहीं खेली है लेकिन नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन को चुन सकते हैं। मैक्सवेल लगातार फ्लॉप होने के बाद पिछले मैचों में चमके हैं। वहीं कैमरन ग्रीन भी ऑलराउंडर के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और 228 रन बनाए हैं। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा। वहीं नरेंद्र मोदी की पिच को देखते हुए स्पिनर युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।
RR vs RCB Dream 11 Prediction 1
कप्तान – यशस्वी जायसवाल
उप-कप्तान – रजत पाटीदार
विकेटकीपर – दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल।
बल्लेबाज – विराट कोहली, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, रियान पराग, कैमरन ग्रीन।
गेंदबाज – यश दयाल, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह।
RR vs RCB Dream 11 Prediction 2
कप्तान – विराट कोहली
उप-कप्तान – संजू सैमसन
विकेटकीपर – दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल।
बल्लेबाज – विराट कोहली, फाफ डूप्लेसि
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, रियान पराग, कैमरन ग्रीन।
गेंदबाज – यश दयाल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट।