आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की तीन टीमें तय हो चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी क्रम में प्लेऑफ का टिकट कटाया। अब आखिरी जगह के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स जोर लगाने वाली है। दोनों टीमों का आखिरी लीग राउंड एक-दूसरे के खिलाफ है। चेन्नई सुपर किंग्स को अगर यह मैच जीतना है तो तीन काम करने होंगे। अगर वह इसमें सफल नहीं होता है तो आरसीबी का प्लेऑफ का टिकट कटेगा।

विराट कोहली बनाम तुषार देशपांडे

विराट कोहली का स्ट्राइक रेट पहले सीजन में सवाल के घेरे में था। हालांकि अब वह फॉर्म में हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की तुषार देशपांडे भी अच्छी लय में है। उन्होंने पहले छह ओवर्स में 11 विकेट हासिल किए हैं। अगर आरसीबी के मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो तुषार देशपांडे विराट कोहली के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। चेन्नई के लिए विराट कोहली का विकेट काफी अहम होगा।

रविंद्र जडेजा बनाम आरसीबी के दाएं हाथ के बल्लेबाज

बेंगलुरु के बल्लेबाजी क्रम में कई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों को बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ परेशानी होती है। रजत पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का स्ट्राइक रेट इन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में रविंद्र जडेजा का फॉर्म टीम के लिए काफी अहम होगा। हालांकि जडेजा का फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। जडेजा को इस मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी दिखानी होगी।

पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में रन बनाने होंगे। अजिंक्य रहाणे अच्छे फॉर्म में नहीं है। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 120.11 का है। उनके कारण ऋतुराज गायकवाड़ का बल्लेबाजी क्रम बदला गया लेकिन इसका भी फायदा नहीं हुआ। वहीं रचिन रविंद्र भी फ्लॉप रहे। आईपीएल में चेन्नई का रनरेट तीसरा सबसे धीमा रनरेट है। मैच जीतने के लिए चेन्नई को पावरप्ले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।