IPL 2024 Playoffs Ticket Booking Online: आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री मंगलवार 14 मई से शुरू हो गई। प्लेऑफ में हर आईपीएल मैच के टिकट अब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मंगलवार 14 मई 2024 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच से पहले 6 टीमों के पास आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में शामिल होने का मौका है।

ये टीमें राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स हैं। अब तक केवल एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल प्लेऑफ में जगह पक्की हुई है। वहीं, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस तीन ऐसी टीमें हैं जो अब आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर (मंगलवार, 21 मई) और एलिमिनेटर (मंगलवार, 22 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर दूसरा क्वालिफायर (शुक्रवार, 24 मई) और आईपीएल फाइनल (रविवार, 26 मई) खेला जाएगा।

आईपीएल मैच टिकट कैसे खरीदें?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल प्लेऑफ चरण के लिए पेटीएम को आधिकारिक टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। क्वालिफायर 1 (अहमदाबाद में 21 मई), एलिमिनेटर (अहमदाबाद में 22 मई), और क्वालिफायर 2 (चेन्नई में 24 मई) के लिए आईपीएल मैच टिकट खरीदने के लिए रुपे (RuPay) कार्ड धारकों के पास मंगलवार (14 मई) को एक विशेष विंडो होगी।

RuPay कार्ड धारकों के लिए विशेष विंडो

RuPay कार्ड धारकों के पास 26 मई को चेन्नई में होने वाले 2024 फाइनल के लिए अपने टिकट बुक करने के लिए 20 मई को एक विशेष विंडो भी होगी। नान-एक्सक्लूसिव फेस 1 के तहत क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 मुकाबलों के टिकटों की बिक्री 15 मई (बुधवार) से शुरू होगी, जबकि फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री 21 मई (अगले मंगलवार) से शुरू होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों के टिकट आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। आप 14 मई की शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार) से Paytm ऐप, Paytm Insider ऐप और https://insider.in/online पर भी बुकिंग कर सकते हैं।