इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के फाइनल में रविवार (26 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरी बार चैंपियन बनी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक ऐसे कप्तान की अगुआई में चैंपियन बनी है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में भी उसकी पक्की नहीं है। यही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर है।

साल 2024 की शुरुआत श्रेयस अय्यर के लिए अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया। टीम से बाहर होने से पहले रिपोर्ट्स थीं कि उन्हें पीठ में दिक्कत महसूस हो रही है। इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी के लिए एक मैच में मुंबई के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके बजाय कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में चल गए थे। इसके बाद अय्यर पर बीसीसीआई ने कार्रवाई की। उन्हें और इशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।

आईपीएल 2024 में खेलने पर संशय के बादल घिर गए थे

इसके बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में श्रेयस अय्यर खेले। विदर्भ के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेली, लेकिन पीठ में दिक्कत के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे। इसके बाद उनके आईपीएल 2024 में खेलने पर संशय के बादल घिर गए। जल्द ही यह बादल छटे और आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता की कप्तानी करते दिखे। उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनी।

वनडे वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका

श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। नंबर-4 पर उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 11 मैच की 11 पारी में 66.25 की औसत और 113.24 की इकॉनमी से 530 रन बनाए। इसके बाद भी वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावदारों में नहीं थे। यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों के पनपने और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी में उनकी टीम में जगह नहीं बनी।

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान को हराया

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस जैसे कप्तान के खिलाफ अपनी टीम को चैंपियन बनाकर जवाब दिया। उन्होंने पिछली दो आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया। भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम किया। कमिंस ने सनराइजर्स के लिए शानदार कप्तानी की, उसे फाइनल तक पहुंचाया।