भारत के कप्तान रोहित शर्मा के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि यह खेल के “संतुलन को बिगाड़” रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में यह नियम अपनाया गया था। रोहित ने पिछले महीने एक पॉडकास्ट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)के इस नियम पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। अब कोहली ने इस नियम पर विचार करने को कहा है।

IPL 2024, RCB vs CSK Bengaluru Weather Report

विराट कोहली ने जियो सिनेमा पर कहा, “मैं रोहित से सहमत हूं। मनोरंजन खेल का एक पहलू है, लेकिन कोई संतुलन नहीं है। मुझे लगता है कि इससे संतुलन बिगड़ा है और सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि बहुत से लोग ऐसा महसूस कर रहे हैं।”

रोहित ने क्या कहा था?

रोहित ने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कहा था, ” मैं बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं… यह ऑलराउंडर खिलाड़ियों को रोकता है। क्रिकेट 11 खिलाड़ियों का खेल है, 12 का नहीं।” आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर हासिल कर लिया।

कोहली ने गेंदबाजों का पक्ष लिया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बना दिए। इस सीजन 8 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना है। ऐसे में कोहली ने गेंदबाजों का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कोई गेंदबाज हर गेंद पर चौके-छक्के के बारे में सोचेगा। हर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह या राशिद खान नहीं हो सकता।

हर टीम के पास बुमराह या राशिद खान नहीं

कोहली ने कहा, ” गेंदबाजों को लग रहा है कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैंने कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया है जहां गेंदबाज सोचते हों कि वे हर गेंद पर चौका या छक्का खाएंगे। हर टीम के पास बुमराह या राशिद खान जैसै मिस्ट्री स्पिनर नहीं है। मैं आपको बता रहा हूं, एक अतिरिक्त बल्लेबाज होने के कारण है कि मैं पावरप्ले में 200 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहा हूं। मैं जानता हूं कि आठवें नंबर पर भी एक बल्लेबा है। हम उच्च स्तर की क्रिकेट खेल रहे हैं और मेरी राय में इसे इतना हावी नहीं होना चाहिए।’ बल्ले और गेंद के बीच समान संतुलन होना एक खूबसूरती है।”