इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही डेविड वॉर्नर की टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई। वहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 8 नवंबर को होगा। दूसरी ओर, इस हार के साथ ही विराट कोहली की टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे। विलियमसन ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद जेसन होल्डर ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।
आरसीबी ने हैदराबाद को 132 रन का लक्ष्य दिया। इसे सनराइजर्स ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए। उसके लिए केन विलियमसन ने 44 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए। जेसन होल्डर 17 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। मनीष पांडे ने 24 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 17, प्रियम गर्ग ने 7 रन बनाए। श्रीवत्स गोस्वामी खाता नहीं खोल सके। मोहम्मद सिराज दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।
SRH vs RCB Live Score, IPL 2020 Live Cricket Score: देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इससे पहले बंगलौर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। उसके लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली। एरॉन फिंच ने 32 और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 10 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 3 और टी नटराजन ने 2 विकेट लिए। विराट कोहली ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए। वे इस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन उनका ये प्रयोग सफल नहीं हुआ।
[ie_ipl_scorecard match_id=49605]
आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही डेविड वॉर्नर की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। वहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 8 नवंबर को होगा। दूसरी ओर, इस हार के साथ ही विराट कोहली की टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे। विलियमसन ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद जेसन होल्डर ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।
हैदराबाद की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा है। उन्होंने 32 गेंद पर 32 रन बना लिए हैं। विलियमसन के बल्ले से दो छक्के निकले हैं। दूसरे छोर पर जेसन होल्डर 10 गेंद पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 4 ओवर में 35 रन बनाने हैं। आरसीबी को विकेट निकालने होंगे।
आरसीबी के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी कर टीम को मैच में वापसी कराई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 23 गेंद पर 13 और जेसन होल्डर 1 गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए आखिरी 7 ओवर में 60 रन बनाने हैं। जब तक विलियमसन क्रीज पर हैं, हैदराबाद की जीतने की उम्मीदें कायम हैं।
हैदराबाद की पारी के आधे ओवर यानी 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम ने 3 विकेट पर 60 रन बनाए हैं। केन विलियमसन 14 गेंद पर 6 और प्रियम गर्ग 8 गेंद पर 4 रन बनार खेल रहे हैं। बंगलौर के गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी की है। इससे मैच धीरे-धीरे रोमांचक होता जा रहा है। सनराइजर्स को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 72 रन बनाने हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हैं। टीम ने 48 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। मोहम्मद सिराज की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने उनका कैच लिया। वॉर्नर ने 17 गेंद पर 17 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके लगाए। वॉर्नर के आउट होने के बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए। मनीष पांडे दूसरे छोर पर हैं।
हैदराबाद को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी खाता भी नहीं खोल सके। मोहम्मद सिराज की गेंद पर डिविलियर्स ने उनका कैच लिया। डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों पर हैदराबाद की पारी को संभालने की जिम्मेदारी है।
आरसीबी ने हैदराबाद को 132 रन का लक्ष्य दिया। बंगलौर ने 20 ओवर में 131 रन बनाए। उसके लिए सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। उन्होंने 43 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली। एरॉन फिंच ने 30 गेंद पर 32 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद सिराज ने नाबाद 10 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने 3 और टी नटराजन ने 2 विकेट लिए।
आरसीबी की टीम मुश्किल में है। उसने 18 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। एबी डिविलियर्स 43 गेंद पर 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। नवदीप सैनी ने डिविलियर्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाज आखिरी 2 ओवर में कम से कम 20 रन जरूर बनाना चाहेंगे।
आरसीबी की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। एबी डिविलियर्स और शिवम दुबे क्रीज पर हैं। डिविलियर्स ने 36 गेंद पर 45 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 4 चौके लगाए हैं। दूसरे छोर पर शिवम दुबे ने 11 गेंद पर 6 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज आखिरी 5 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे। मोइन अली फ्री हिट पर एक रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। वे खाता भी नहीं खोल सके।
एरॉन फिंच 30 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। शहबाज नदीम की गेंद पर अब्दुल समद ने उनका कैच लिया। फिंच ने डिविलियर्स के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी की।
आरसीबी की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी कर ली है। डिविलियर्स ने 16 गेंद पर 12 और फिंच 25 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी को 160 रन के स्कोर तक पहुंचने के लिए दोनों बल्लेबाजों से विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
एलमिनिटेर मुकाबले में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में दो विकेट गंवा दिए। पहले विराट कोहली दूसरे ओवर में आउट हुए। उनके बाद चौथे ओवर में देवदत्त पडिक्कल भी पवेलियन लौट गए। पडिक्कल ने 6 गेंद पर एक रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन सबसे अहम मैच में आउट हो गए। अब टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी एरॉन फिंच और एबी डिविलियर्स पर है।
आरसीबी को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। जेसन होल्डर ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कोहली ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए। वे इस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन उनका ये प्रयोग सफल नहीं हुआ। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी ने उनका शानदार कैच लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, ए़डम जंपा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।