रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ शनिवार (7 मई) को उनका मैच विजयी नाबाद शतक उनके पहले शतक से अधिक सुखद है। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह शतक पहले से अधिक सुखद है क्योंकि इस बार हमने जीत दर्ज की। मुझे लगता है कि पिछला मैच जिसमें मैंने अपना सत्र का पहला शतक जड़ा था उसे गंवाने के बाद हमें जीत की जरूरत थी।’’

कोहली ने बेंगलुरु की सात विकेट की जीत में योगदान के लिए लोकेश राहुल और शेन वॉटसन को भी श्रेय दिया। नाबाद 108 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको एक खिलाड़ी मैच नहीं जिता सकता। शीर्ष में लोकेश राहुल ने मेरा अच्छा साथ दिया और फिर वॉटसन ने तेजी से 36 रन बनाए।’’