India vs Pakistan, ICC Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच होना है। ये मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है।
कोलंबो में मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना
कोलंबो में अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है या फिर मैच शुरू होता है और वो पूरा नहीं खेला जाता है तो इस स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे। वहीं मैच अगर पूरा होता है तो फिर जीतने वाली टीम पूरे 2 अंक हासिल करेगी। कोलंबो में बीबीसी वेदर के मुताबिक टॉस के समय दोपहर 2.30 बजे 80 फीसदी बारिश की संभावना है जबकि 3.30 मिनट पर ये 27 फीसदी है।
शाम 4.30 बजे बारिश की संभावना 64 फीसदी है जबकि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक बारिश की संभावना है। वहीं फिर से रात 9.30 बजे 53 फीसदी बारिश की उम्मीद है। अब बारिश को लेकर जिस तरह की भविष्यवाणी की गई है उसे देखते हुए इस बात की संभावना ज्यादा लग रही है कि इसे रद्द भी किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 4 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
भारत का स्क्वाड
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।
पाकिस्तान का स्क्वाड
मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, एमान फातिमा, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास।