India vs West Indies: टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार को भुलाकर नए मिशन पर निकल चुका है। इस क्रम में उसका पहला मुकाबला आज वेस्टइंडीज से होगा। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से हो रही है। सीरीज के पहले 2 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया जीत वनडे वर्ल्ड कप में हासिल की थी। हालांकि, टी-20 में उसे कैरेबियाई टीम से सतर्क रहना होगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो विदेशी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

दोनों के बीच विदेशी धरती पर अब तक कुल 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया 2 टी-20 में ही जीत हासिल करने में सफल हो पाई है। चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा था। टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी जीत 23 मार्च 2014 को हासिल की थी। उसके बाद से विदेशी धरती पर दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुईं। इनमें से 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2016 में 28 अगस्त को लॉडरहिल में खेला गया मैच मौसम के कारण बेनतीजा रहा था।

ओवरऑल बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों टीमें 5-5 मैच जीतने में सफल रही हैं। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 3 में जीत हासिल हुई है। 31 मार्च 2016 को मुंबई में खेला गया टी-20 मैच टीम इंडिया 7 विकेट से हार गई थी। उसके बाद से भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज से 3 टी-20 खेले और सभी में जीत हासिल की।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), जान कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोट्रेल, ओशाने थॉमस, एंथोनी ब्रेंबल, आंद्रे रसेल, खैरी पियरे।

टीमनतीजाअंतरकिसके खिलाफमैदानकब
भारतहारा7 विकेटवेस्टइंडीजलार्ड्स12 जून 2009
भारतहारा14 रनवेस्टइंडीजब्रिजटाउन9 मई 2010
भारतजीता16 रनवेस्टइंडीजपोर्ट ऑफ स्पेन4 जून 2011
भारतजीता7 विकेटवेस्टइंडीजढाका23 मार्च 2014
भारतहारा1 रनवेस्टइंडीजलॉडरहिल27 अगस्त 2016
भारतबेनतीजावेस्टइंडीजलॉडरहिल28 अगस्त 2016
भारतहारा9 विकेटवेस्टइंडीजकिंग्सटन09 जुलाई 2017