टी20 क्रिकेट में 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से शुरू हुआ यह सुनहरा सफर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चला। भारतीय टीम खिताब जीती और नए युग का आगाज भी बेहतरीन तरीके से है। 2024 में भारतीय टीम 20 टी20 मैच खेली है। इनमें से 92.5 प्रतिशत मैच जीती है। एक मुकाबला बारिश से धुला नहीं होता तो हो सकता था टीम 95 प्रतिशत मैच जीती होती।

2024 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर:

अफगानिस्तान के साथ घर में टी20 सीरीज

जनवरी 2024 में खेली गई 3 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई। भारतीय टीम 3-0 से सीरीज जीती। आखिरी मैच टाई रहा था,जिसे सुपर ओवर में टीम जीती थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अजेय रहते हुए खिताब जीती। ऐसा पहली बार हुआ कि कोई टीम अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीती। रोहित शर्मा की टीम 9 में 8 मैच जीती थी। कनाडा के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था। यह मैच जीतने पर भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 95 होता।

नए युग में प्रवेश

वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ भारतीय क्रिकेट के 3 दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया। कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का भी शानदार अंत हुआ। इसके साथ ही भारतीय टीम ने नए युग में प्रवेश किया। जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान और कोच मिला।

भारत-जिम्बाब्वे सीरीज

भारतीय टीम के विजय रथ को जिम्बाब्वे ने रोक दिया। टीम सीरीज पहला मैच हार गई। शुभमग गिल की अगुआई में युवा भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और 4-1 से सीरीज अपने नाम की। अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया और शानदार सफर को जारी रखा। आखिरी मैच सुपर ओवर में पहुंचा था, जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया।