भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका में आयोजित निदास ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी। उसे पहले मुकाबले में ही श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद से टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस दौरे पर टीम के साथ टी20 के बेहद अहम खिलाड़ी माने जाने वाले केएल राहुल भी मौजूद हैं। केएल राहुल को विजडन इंडिया ने साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। कुछ दिन पहले विजडन इंडिया अलमैनेक का छठा संस्करण रिलीज किया गया, जिसमें इस बात की घोषणा की गई। पिछले कुछ समय से केएल राहुल टी20 क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। ये बात अलग है कि इसके बावजूद भी उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया जाता। निदास ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने पर फैन्स ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

kl rahul press confrence
केएल राहुल।

केएल राहुल के टी20 प्रदर्शन पर नजर डालें तो राहुल ने अपने टी20 करियर में पिछले एक साल के दौरान 50.89 की औसत से बल्लेबाजी की है। राहुल छोटे फॉर्मेट में टीम के लिए हमेशा उपयोगी साबित रहे हैं। केएल राहुल रन बनाने के मामले में विराट कोहली से भी आगे हैं। विराट टी20 में 50.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। बहरहाल, केएल राहुल निदास ट्रॉफी के दो मैचों में अभी तक कुछ कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं।

राहुल के अलावा भारतीय महिला क्रिकेटर को भी विजडन इंडिया ने इस खास सम्मान से नवाजा है। विजडन इंडिया ने दीप्ति शर्मा को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में से एक चुना है। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे सफल भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेटर रहे, लेकिन कोहली को अपनी कप्तानी में इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और वहां उनके प्रदर्शन पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी।

केएल राहुल और विराट कोहली भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में आरसीबी की तरफ से एक साथ कई मैच खेल चुके हैं। हालांकि, इस बार राहुल को पंजाब की टीम ने 11 करोड़ में खरीदकर आरसीबी से दूर कर दिया है। राहुल की कोशिश आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने की होगी।