India Women vs Sri Lanka Women Final Womens Asia Cup T20 2024: वूमेन एशिया कप टी20 2024 के फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ हुआ। इस मैच में श्रीलंका ने चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समाराविक्रमा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 8 विकेट से हरा दिया और पहली बार वूमेन एशिया कप टी20 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने ये खिताब अब तक 7 बार जीता था, लेकिन 8वीं बार उसका चैंपियन बनने का सपना टूट गया। एशिया कप इतिहास के फाइनल में पहली बार भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। श्रीलंका ने इसके बाद दूसरी पारी में 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच को आराम से जीत लिया और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। महिला एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका की टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी। इसमें से 5 बार फाइनल में उसे भारत के हाथों ही हार मिली थी, लेकिन छठी बार भारतीय टीम श्रीलंका से पार नहीं पा सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। इस फाइनल मुकाबले के लिए हर्षिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि चमारी अट्टापट्टू को प्लेयर ऑफ द सीरीज धोषित किया गया।
स्मृति की पारी पर भारी पड़ी चमारी और हर्षिता की पारी
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने इस मैच में 16 रन बनाए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिक्स ने 29 रन जबकि रिचा घोष ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 2 विकेट कविशा दिलहारी ने लिए।
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करने आई चमार अट्टापट्टू ने शानदार पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली और भारत से मैच छीन लिया। उनका पूरा साथ इस मैच में हर्षिता समाराविक्रमा ने निभाया और वो नाबाद रहीं। हर्षिता ने 51 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जबकि कविशा दिलहारी ने भी 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में प्रभावी नहीं रहीं और श्रीलंका टीम की महिला बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की। भारत के लिए दिप्ती शर्मा ने एक मात्र विकेट लिया।