वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (14 अक्टूबर) को शेड्यूल की घोषणा की। यह सीरीज 24 से 29 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में वाली टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 अक्टूबर (गुरुवार) को खेलेगी। इसके बाद 27 अक्टूबर (रविवार) और 29 अक्टूबर (मंगलवार) को मैच होंगे। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए आगामी वनडे विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

न्यूजीलैंड के लिए तीनों वनडे मैच महत्वपूर्ण

न्यूजीलैंड के लिए भी ये तीनों वनडे मैच महत्वपूर्ण हैं। वह 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के अगले संस्करण के लिए क्वालिफिाई करना चाहेगी। फिलहाल, केवल भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। न्यूजीलैंड महिला टीम पर अंक हासिल करने और ICC महिला चैंपियनशिप में अपनी स्थिति सुधारने का दबाव है। दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीमें एक साथ भारत दौरे पर होंगी। पुरुष टीमें के बीच 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

T20 World Cup: कहीं पाकिस्तान न पहुंच जाए सेमीफाइनल में? जानें कैसे हो सकता है ऐसा

न्यूजीलैंड महिला टीम का भारत दौरा
मैच नंबरतारीखदिनसमयमैचवेन्य
124 अक्टूबर ’24गुरुवारदोपहर 1.30 बजेवनडेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
227 अक्टूबर ’24रविवारदोपहर 1.30 बजेवनडेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
329 अक्टूबर ’24मंगलवारदोपहर 1.30 बजेवनडेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद