भारत बनाम इंग्लैंड महिला टी20 इंटरनेशनल सीरीज पूरी हो चुकी है। भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम (3-2 से) की। अब दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज बेहद अहम है क्योंकि यह विश्व कप से पहले टीम संयोजन को अंतिम रूप देने का भारत के पास आखिरी मौका है।

लॉर्ड्स में भारत को हराने के बाद भी इंग्लैंड को बड़ा झटका, WTC पॉइंट्स टेबल नीचे खिसके अंग्रेज

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के सह-मेजबान हैं। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शायद सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाना है।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई 2025 को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाना है। यहां भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।

IND W vs ENG W 1st ODI Live Streaming Details: भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का पहला मैच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार 16 जुलाई 2025 को खेला जाएगा।
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार किस समय शुरू होगा?
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए टॉस किस समय होगा?
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे टॉस होना निर्धारित है।
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहले मैच का भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहले मैच का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहला मैच की भारत में कहां ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी?
  • भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहला मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट के अलावा फैनकोड ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

महिला वनडे सीरीज के लिए ये हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनीस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।

इंग्लैंड की महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोसं (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, शार्लोट डीन, मैया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन।