ICC Women’s World Cup 2025, India Women vs Bangladesh Women Cricket Match LIVE Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में उतरना चाहेगी। भारत को 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। उससे पहले बांग्लादेश की चुनौती आसान नहीं होगी।

ICC Women’s World Cup 2025, IND W vs BAN W LIVE Cricket Score

भारतीय टीम के लिए आज के मैच में जीत-हार से फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मनोबल मजबूत करने और कमियों को दूर करने के लिए जीत जरूरी है। इस मुकाबले को भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले रिहर्सल के रूप में मान सकती है। इस मैच से पहले भारत ने 6 में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उसे हार मिली है। आज के मैच में जीत के बाद भारत के 8 अंक हो जाएंगे लेकिन अंक तालिका में टीम चौथे स्थान पर ही रहेगी।

आइए जानते हैं भारत-बांग्लादेश महिला वर्ल्ड कप मैच की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच कब और कहां खेला जाएगा?
    भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप का 28वां मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (26 अक्टूबर) को होगा।
  • भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का टॉस कब होगा?
    भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा।
  • भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच कब से खेला जाएगा?
    भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
  • भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
    भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
  • भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
    भारत-बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Women’s World Cup 2025 Semifinal Schedule, Venue, Timing Full Details

भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

बांग्लादेश टीम
फरगाना हक, रुबया हैदर झेलिक, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोरना अक्तर, रितु मोनी, राबिया खान, नाहिदा अक्तर, मारुफा अक्तर, निशिता अक्तर निशी, सुमैया अक्तर, फारिया तृस्णा,शनजिदा अक्तर मेघला, फाहिमा खातून।