ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs AUS-W LIVE Streaming: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को भारतीय टीम अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना करने उतरेगी। भारत का सामना सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पिछला मुकाबला हारकर आई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पहले तीन में दो मुकाबले जीते हैं और एक बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। भारत के लिए इस मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज जीत बेहद अहम होने वाली है।

ICC Women’s Cricket World Cup, IND vs AUS LIVE Score

भारत ने अपने पहले दो मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से अपने नाम किए थे। मगर टीम की बल्लेबाजी तीनों मैचों में सवालों के घेरे में रही है। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को एक गेंदबाज की कमी का भी एहसास हुआ है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में प्लेइंग 11 का चुनाव ध्यान से करना होगा।

आइए जानते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच कब खेला जाएगा?

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच रविवार (12 अक्टूबर) को खेला जाएगा।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच कहां खेला जाएगा?

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का टॉस कब होगा?

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगा।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच कब से शुरू होगा?

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेल जाएगा।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी-अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में देख सकते हैं।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार और वेबसाइट पर देख सकते हैं।